सुशील खरे, रतलाम। रतलाम में आज जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह सरकार के 2 साल पूरे होने पर शहर में आए थे। इसी के साथ उन्होंने जिला समिति की बैठक भी ले ली। रतलाम कलेक्ट्रेट की जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन देने के लिए एक मैकेनिक को भेज दिया गया। इस पर जिले के प्रभारी मंत्री और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ विजय शाह नाराज हो गए और अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई। 

विजय शाह ने मेकेनिक से कहा- तुम जाओ, मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने इस पर घोर आपत्ति दर्ज करवाई। वहीं मंत्री विजय शाह ने इस लापरवाही को गंभीर बताते हुए अपने पीए को मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानबूझकर विभाग प्रमुखों को बैठक में न भेजना अनुशासनहीनता है। जब मैकेनिक संतोष तंवर कुछ कहने लगा तो मंत्री ने सख्त लहजे में उसे वहां से जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने उसे पास बुलाकर हाथ मिलाया। धन्यवाद देकर कहा कि उनके मुंह से अपशब्द निकल जाएगा और बैठक से बाहर भेज दिया।

CM और चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखने के निर्देश

CM और चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखने के निर्देश मंत्री विजय शाह ने इस लापरवाही को गंभीर बताते हुए अपने पीए को मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानबूझकर विभाग प्रमुखों को बैठक में न भेजना अनुशासनहीनता है। जब मैकेनिक संतोष तंवर कुछ कहने लगा तो मंत्री ने सख्त लहजे में उसे वहां से जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने उसे पास बुलाकर हाथ मिलाया। धन्यवाद देकर बैठक से बाहर भेज दिया।

अवकाश पर थीं कलेक्टर

कुछ विभागों की पहले भी बहुत शिकायतें मिली कि ये मंत्री जनप्रतिनिधि को तवज्जो नहीं देते। जिनमें कृषि, लोक निर्माण, मेडिकल कॉलेज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास आदि शामिल हैं। आज जिस मीटिंग में ये सब हुआ उसकी अधिकारी कलेक्टर नहीं थी, क्योंकि वो अवकाश पर थी। बैठक एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने ली।

मैकेनिक का पद सुनते ही भड़के विधायक

बैठक के दौरान जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यों की जानकारी मांगी। जब जवाब देने पहुंचे व्यक्ति से पद पूछा गया तो उसने खुद को मैकेनिक बताया। इस पर विधायक पांडेय भड़क गए और इसे बैठक का अपमान बताया। इसके बाद मंत्री विजय शाह ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग प्रमुखों की जगह मैकेनिक भेजना बैठक को हलके में लेना है।

30 साल से मंत्री हूं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव से सवाल किया कि मंत्री और विधायक मौजूद हैं, फिर भी विभाग प्रमुख क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा, “35 साल से विधायक और 30 साल से मंत्री हूं, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

मैकेनिक बोले- मुझे जिला अधिकारी ने भेजा

मैकेनिक बोले- मुझे जिला अधिकारी ने भेजा मामले में मैकेनिक संतोष तंवर ने बताया कि विभागीय कार्यालय मंदसौर में है। विभाग के जिला अधिकारी राजेंद्र गोयल हैं। उनके पास 7 जिलों का प्रभार है। वे उज्जैन में बैठते हैं। संतोष तंवर ने बताया- मेरे पास रतलाम और नीमच जिले के मैकेनिक पद का प्रभार है, अब आगे देखना होगा कि वास्तविक इसमें गलती किसकी है और सरकार उसको सजा कब तक देती है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H