मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) एक्शन मोड में नजर आए। दरअसल, उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही डीई सहित एई का एक इंक्रीमेंट रोक दिया है।

दरअसल, शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अशोकनगर के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों के साथ बैठक की। जिले के लोग लगातार अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो रहे है। इसे लेकर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

प्रतिष्ठा का चुनाव बना अमरवाड़ा: कांग्रेस से 3 नामांकन दाखिल, बीजेपी बोली- Congress अपने प्रत्याशियों को नहीं संभाल पाती, स्थानीय देवता कमलनाथ भी गायब

साथ ही मंत्री ने अशोकनगर डीई अंकुर गुप्ता सहित चंदेरी एई का एक इंक्रीमेंट रोक दिया है। जनप्रतिनिधि और आमजन के फोन नहीं उठाने पर यह कार्रवाई की है। वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सुधार नहीं हुआ तो फिर समीक्षा करने आऊंगा। क्षेत्र की समस्या जानने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे अशोकनगर भेजा है।

नशे में धुत आरक्षक का तांडव, Video: कार से सड़क किनारे खड़ी बाइक को ठोका, कुछ लोग घायल, पहले भी मचा चुका है उत्पात

आपको बता दें कि अशोकनगर में लगातार अघोषित बिजली से लोग परेशान और हलाकान है। कई बार जनप्रतिनिधि डीई से शिकायत कर चुके थे। इसके बाद भी कई जगहों पर बिजली गुल की समस्या बनी हुई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m