राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भटटी की तरह तप रहे मध्य प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अफसरों पर नाराज हो गए। बैठक में मंत्री ने कहा कि आपके घर की बिजली एक घंटे बंद रहेगी तो आपके परिवार को कैसा लगेगा ? नाराजगी जाहिर करने के साथ ही मंत्री ने बिना कारण बिजली कटौती पर इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी दे डाली।

बिजली समस्या को लेकर समीक्षा बैठक

बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय में बिजली ट्रिपिंग और मेंटेनेंस की समीक्षा की। बिना कारण बिजली कटौती की बात छेड़ते हुए मंत्री ने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यह भी महसूस करें कि इस गर्मी में आपके घर की बिजली एक घंटे बंद रहेगी तो आपके परिवार को कैसा लगेगा। मंत्री ने कहा कि अब बिना जरूरी कारण बिजली बंद करने पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर के खिलाफ होगी।

MP में ED का छापा: हवाला कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश, कार्रवाई जारी…

उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली संबंधी मामलों को लेकर कार्यपालन यंत्री से लेकर जूनियर इंजीनियर मोहल्ले में उपभोक्ताओं के साथ संवाद करें। ट्रिपिंग हो रही है तो लोगों को इसका कारण बताया जाए। जहां पुरानी केबल के कारण ट्रिपिंग हो रही है तो तुरंत केबल बदलें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली मेंटेनेंस किया जा रहा है, उन इलाकों के लोगों को दिनांक और समय की जानकारी पहुंचाई जाए।

CM मोहन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई: अवैध खनन के 200 मामले दर्ज, डंपर, पोकलेन मशीन और पनडुब्बियां जब्त

बिल को लेकर भी जाहिर की नाराजगी

अनुमानित बिल भेजने के मामले में भी मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हर माह मीटर रीडिंग निर्धारित दिनांक को ही होना चाहिए। उपभोक्ता का बिल किसी महीने में बहुत अधिक है तो अधिकारी आगे रहकर इसका परीक्षण कर उपभोक्ता को इसका कारण बताएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H