आशुतोष तिवारी, रीवा। एक दिवसीय दौर पर रीवा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एनएसयूआई के दर्जन भर कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान बीच सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. उनके काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओ की झड़प हो गई. जिसमे सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को बीच सड़क पर ही दौड़ा-दौड़कर पिटाई की.

इसे भी पढ़ें : फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी के साथ पहुंची दतिया, फिल्म शूटिंग के लिए ओरछा हुईं रवाना

दरअसल, रास्ते से गुजर रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के काफिले के सामने खड़े होकर एनएसयूआई के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिखाए और मंत्री के काफिले को रोक कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं मामले को बढ़ता देख पायलेटिंग वाहन में तैनात पुलिस के सुरक्षा गार्ड व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पहले तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने कोशिश  की, लेकिन आक्रोशित एन.एस.यू.आई. के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.

इसे भी पढ़ें : कोरोना के बाद ओरछा में गूंज रहा लाइट.. कैमरा.. एक्शन, मशहूर निर्देशक मणिरत्नम कर रहे ‘Ponniyin Selvan’ मल्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग

इसी बीच मंत्री के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को खदेडने का प्रयास किया तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित सुरक्षाकर्मियों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओ की पिटाई कर दी. इस बीच सड़क में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरा रीवा जिला इन दिनों बिजली के समस्याओं से जूझ रहा है. कई गांवों में ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ट्रांसफार्मर में चढ़ने का नाटक करते हैं. उन्होंने कहा कि रीवा में हमेशा ही गद्दारों का विरोध किया जाता रहा है. और आगे भी इसी तरह जब भी कोई गद्दार नेता रीवा की धरती पर कदम रखेगा उसका भी इसी तरह से विरोध किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BJP की आशीर्वाद यात्रा चोरों के लिए बनी सेफगा, इंदौर के बाद भोपाल में भी चोरों ने जमकर किए हाथ साफ, 25 से अधिक मोबाइल समेत चेन-अंगूठी की हुई चोरी