भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वे सुर्खिया में है। लेकिन इस बार वे अपने काम की वजह से नहीं बल्कि अपने एक अनोखे प्रण की वजह से चर्चा में है। दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने की बात कही है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने एक नई पहल करते हुए प्रण लिया है कि वे एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनेंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। ऊर्जा मंत्री का मानना है कि एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली जलती है और इससे प्रदूषण होता है।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल एसएलपी दाखिल, सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस से जुड़ा है मामला

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूरे सालभर का जोड़ेंगे तो वह चार वृक्ष के बराबर होगा। इसलिए हमें प्रदूषण को कम करना चाहिए। हम लोगों को जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए। मैं बिना प्रेस किए कपड़े इसलिए पहन रहा हूं कि इससे बिजली बचत को लेकर लोगों में संदेश जाए।

ये भी पढ़ें: विजय पथ पर अविराम बढ़ते कदम… चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी शिकस्त, CM डॉ मोहन ने दी बधाई

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के दिन ही प्रेस किये कपड़े पहनूंगा। ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी को पीठ पर सिलेंडर न लादने पड़ जाए, इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। बहरहाल, मंत्री प्रद्युम्न तोमर के इस संकल्प से मध्य प्रदेश में कितनी बिजली बचेगी ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल ऊर्जा मंत्री अपने इस बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H