ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण के रोज रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच आज मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. उन्हें क्या तकलीफ या बीमारी है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिर्फ तबीयत बिगडऩे की जानकारी पोस्ट की है.
उन्होंने रेस कोर्स रोड स्थित 38 नंबर बंगले पर लोगों से सहायता लेने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि मदद के लिए उनके स्टाफ और उनके सहयोगी बंगले में मौजूद रहेंगे.