कर्ण मिश्रा, पृथ्वीपुर। उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। कई मंत्री चुनाव प्रचार (Election Campaign) की बागडोर संभाले हुए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर (Energy Minister Pradyuman Tomar) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पृथ्वीपुर में चुनावी सभा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला। राम राजा सरकार ओरछा धाम में बेतवा नदी में सियासी डुबकी लगाई।
राम राजा सरकार ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पार्टी जीत की कामना की। स्नान के बाद नदी में वोटिंग का भी आनंद लिया। वोटिंग करते हुए रामलला कि नगरी में दर्शन करो, वही तुम्हारे काम आएगा भजन भी गाया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर ने कहा कि उपचुनाव में विकास की जीत होने वाली है। सरकार पृथ्वीपुर में जनहित मुद्दों को करेगी पूरा,विपक्ष कुछ नही कर सकता।