राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के आउटसोर्स बिजलीकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है. इसी बीच हड़ताली आउटसोर्स कर्मचारियों से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वीडियो जारी करके अपील की है. उन्होंने कहा है कि मैं भी आपके तरह ही आम परिवार से निकला हुआ इंसान हूं. मैं आपकी भावनाओं को समझ रहा हूं.

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह ने फिर MP में CM बदलने का किया दावा, शिवराज सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात…

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि एक दौर की चर्चा हुई है, जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी. बार-बार एक ही आश्वासन देने पर उन्होंने कहा कि समस्या बड़ी है, लेकिन सरकार हर वर्ग की समस्या खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी आपके तरह ही आम परिवार से निकला हुआ इंसान हूं. मैं आपकी भावनाओं को समझ रहा हूं. और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं.

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव को लेकर EC ने जारी की गाइडलाइन, जानिए इस दफा नेताजी कैसे कर पाएंगे प्रचार…

बता दें कि प्रदेश भर में बिजली कंपनियों में 45,000 आउटसोर्स कर्मचारी हैं. जो सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस वजह से पूरे प्रदेश में बिजली सेवाएं प्रभावित होना शुरू हो गई हैं. कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कर्मचारी अड़े हुए हैं. कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगें पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था. लेकिन तय समय पर मांग पूरी नहीं की गईं.

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा