रायपुर. छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग में एक निजी न्यूज चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुए खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है. खुलासे के बाद विभाग की ओर से पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है. वहीं इस मामले में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और सख्त हो गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला से अब  तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मांगी है. साथ ही निम्न बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित कर विवरण प्रस्तुत करने को कहा है.

  1. इस प्रकरण में उल्लेखित समस्त क्षेत्रों के एस.ई, ई.ई और एस.डी.ओ. स्तर के अधिकारियों के अपर्याप्त पर्यवेक्षण के लिये कारण बताओं नोटिस जारी करे.
  1. सी.ई. स्तर के एक अधिकारी को पूरे राज्य में गत 06 माह में किये गये संधारण शेड्यूल के विरुद्ध वास्तविक कटौती का विश्लेषण करने हेतु निर्देशित करें और आगामी तीन दिवस में इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
  1. शेड्यूल अनुसार होने वाली विद्युत कटौती की जानकारी नियमतः समाचार पत्रों, स्थानीय टी.व्ही. चैनलों एवं समाचार पोर्टलों पर विज्ञप्ति के रूप में प्रसारित किया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से समय पर विद्युत कटौती कार्यकम से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें.
  2. विगत 6 माह में विद्युत कटौती की प्राप्त शिकायतों का विस्तृत विश्लेषण किया जाए और विश्लेषण के आधार पर प्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत करें.