ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में बड़ा धमाका किया है. उन्होंने इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है.

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड इन दिनों चर्चा में हैं. वो गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट हो, हेड का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 19 सितंबर को उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को रडार पर लिया और 154 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर खलबली मचा दी. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ट्रेविस हेड की यह पारी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे में आई. यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया. जहां हेड ने इतिहास रचा है. ट्रेविस हेड की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 316 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया.

तोड़ दिया रोहित का रिकॉर्ड

हेड अब 154 रनों की पारी के साथ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित को पीछे छोड़ा है.  हिटमैन ने जुलाई 2018 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन बनाए थे.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने बेन डकेट के 95 रन और विल जैक्स के 62 रनों के दम पर इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 44 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 10, ट्रेविस हेड ने 154, स्टीव स्मिथ ने 32, कैमरून ग्रीन ने 32 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 77 रन बनाए.

AUS vs ENG ODI मैच में सबसे बड़ा स्कोर

161* – शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011
154* – ट्रेविस हेड, नॉटिंघम, 2024*
152 – ट्रेविस हेड, मेलबर्न, 2022
145 – डीन जोन्स, ब्रिस्बेन, 1990
143 – शेन वॉटसन, साउथेम्प्टन, 2013

हेड ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गे हैं. उनसे आगे सिर्फ शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 2011 में मेलबर्न के मैदान पर 161* रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था.