ENG vs IND 2nd Test, Edgbaston weather update: बर्मिंघम में इस वक्त बारिश हो रही है. इसलिए मैच शुरू नहीं हुआ है. आइए जानते हैं बारिश कब तक रुक सकती है और मैच कितने बजे से शुरू हो सकता है.

ENG vs IND 2nd Test, Edgbaston weather update: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की धूम है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में जीत की दहलीज पर है, लेकिन एन वक्त पर बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है.

आखिरी यानी 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 538 रन बनाने हैं, उसके हाथ में 7 विकेट हैं, लेकिन एजबेस्टन में बारिश के चलते 5वें दिन का खेल शुरू ही नहीं हो पाया है. अगर ये बारिश नहीं रुकी तो टीम इंडिया की पूरी मेहनत पर पानी फिरना तय है.

इस वक्त पिच कवर है (ENG vs IND 2nd Test, Edgbaston weather update)

बर्मिंघम में इस वक्त बारिश हो रही है. स्थानीय समय के हिसाब से यह बारिश दोपहर 1 बजे तक जारी रह सकती है. भारतीय समय के हिसाब से यह साढ़े पांच बजे का वक्त होता है. ऐसे में आखिरी दिन यानी आज के खेल का पहला सेशन नहीं हो पाएगा. बारिश के चलते पिच पूरी तरह कवर है.

पहला सेशन होना मुश्किल

यूके के मौसम विभाग की मानें तो बर्मिंघम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे) से दोपहर 2 बजे तक (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) बारिश की संभावना 50 से 30 प्रतिशत है. इसका मतलब ये है कि पहला सेशनपूरी तरह प्रभावित रहेगा. 30 ओवर बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं.

आज बर्मिंघम में दिनभर कैसा रहेगा मौसम? (भारतीय समय के अनुसार जानिए)

  1. दोपहर 2:30 बजे – 70% बारिश की संभावना, तापमान 16°C
  2. दोपहर 3:30 बजे – 50% बारिश की संभावना, तापमान 16°C
  3. शाम 4:30 बजे – 40% बारिश की संभावना, तापमान 16°C
  4. शाम 5:30 बजे – 30% बारिश की संभावना, तापमान 17°C
  5. शाम 6:30 बजे – 30% बारिश की संभावना, तापमान 18°C
  6. शाम 7:30 बजे – 30% बारिश की संभावना, तापमान 18°C
  7. रात 8:30 बजे – 10% बारिश की संभावना, तापमान 18°C
  8. रात 9:30 बजे – 5% से कम बारिश की संभावना, तापमान 18°C
  9. रात 10:30 बजे – 5% से कम बारिश की संभावना, तापमान 18°C

कितने बजे शुरू हो सकता है खेल?

दोपहर 3 बजे के बाद बारिश की संभावना 10 प्रतिशत से कम होने की जताई है. मतलब यहां खेल शुरू हो सकता है. लेकिन टेशन वाली बात ये है कि भारतीय समय के हिसाब से यहां रात 10 बजकर 30 मिनट तक बारिश के आसार हैं. अगर बारिश नहीं रुकी तो फिर खेल नहीं होगा और यह मैच ड्रॉ घोषित किया जाएगा.

मैच का हाल (ENG vs IND 2nd Test, Edgbaston weather update)

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में उसे 608 रनों का टारगेट दिया है. गिल सेना ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, फिर इंग्लैंड को 407 रनों पर समेट दिया. इसके बाद दूसरी पारी में 427 रन बनाए और मेजबान टीम को 608 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 72 रन बना दिए थे.

गिल का सबसे बड़ा सपना कैसे होगा पूरा?

इस मुकाबले में कप्तान गिल ने दोनों पारियों में बढ़िया बैटिंग की. उन्होंने पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में 161 रन कूटे. वो बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी भारतीय का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. गिल बतौर कप्तान पहली जीत से 7 विकेट दूर हैं, लेकिन बर्मिंघम में हो रही बारिश उनका ये सबसे बड़ा सपना तोड़ सकती है. यह मैच ड्रॉ हो सकता है.