ENG vs IND: इंग्लैंड टीम को अब कोई नहीं बचा सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी दिन कभी भी किसी भी टीम ने 500 रन नहीं बनाए.
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट नतीजे की कगार पर है. पहले 4 दिन टीम इंडिया का जलवा दिखा है. ‘गिल सेना’ ने दोनों पारियों में 1014 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का टारगेट रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 72 रन पर अपने 3 विकेट गंवा भी दिए हैं.
आखिर दिन उसे जीत के लिए 90 ओवरों में 536 रन चाहिए. इंग्लैंड के हाथ में 7 विकेट हैं. इस मैच में इंग्लैंड की हार लगभग तय है. ऐसा हम नहीं कर रहे. एक आंकड़े ने इंग्लिश टीम की हार तय कर दी है.
आखिर दिन कभी नहीं बने 500 रन (ENG vs IND)
दरअसल, क्रिकेट इतिहास के पन्ने पलटें तो आजतक किसी भी टेस्ट मैच में पांचवें दिन 500 रहीं बने, जबकि इंग्लैंड को आखिरी दिन 536 रन बनाने हैं. यह आंकड़ा बता रहा है कि इंग्लैंड की हार लगभग तय है. आखिरी बार साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में सबसे ज्यादा 459 रन बने थे.
टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज
अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज पर नजर डालें तो 2003 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का टारगेट चेज किया था. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो आज तक नहीं टूटा. मतलब इंग्लैंड के सामने असंभव को संभवन करने की चुनौती है. आखिरी दिन 536 रनों का चेज होना बहुत मुश्किल है. हालांकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड इतिहास बदल पाएगी या फिर टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी.
अब जानते हैं पहले 4 दिन क्या-क्या हुआ? (ENG vs IND)
एजबेस्ट टेस्ट के पहले चार दिन भारत के नाम रहे. सबसे पहले गिल सेना ने पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए और फिर इंग्लिश टीम को पहली पारी में 407 रनों पर रोक दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 427 रनों पर पारी घोषित की और कुल 608 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. आज मुकाबले का आखिरी दिन है. इंग्लैंड 536 रन बनाने मैदान में उतरेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें