ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट दूसरा टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं. टीम इँडिया के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाला टेस्ट उनके करियर का यादगार मैच साबित हो सकता है.

ENG vs IND 2nd Test: कुछ क्रिकेटर्स को देखकर ऐसा लगता है कि वो टेस्ट फॉर्मेट के लिए ही बने हैं. इनमें दां हाथ के स्टार बल्लेबाज जो रूट का नाम भी शुमार है. इस खिलाड़ी के पास टेस्ट में सैकड़ों शॉट हैं. रूट इन्हीं के दम पर सालों से रनों की बारिश करते आ रहे हैं. वो इंग्लिश टीम की ‘दीवार’ हैं, जो दूसरे टेस्ट में गिल सेना के साने सीना तानकर खड़े होंगे. इंग्लैंड टीम के सबसे भरोसेमंद बैटर जो रूट एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट को अपने करियर का खास मुकाबला बना सकते हैं. उनके पास एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है. अगर रूट का बल्ला चल गया तो वो कई दिग्गजों को पछाड़ देंगे.

पहला रिकॉर्ड- भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन

जो रूट के पास भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रन पूरे करने का मौका है. वो फिलहाल इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले बैटर हैं. उन्होंने 2927 रन किए हैं. 3 हजार रनों का आकंड़ा पूरा करने से वो 73 रन दूर हैं. एजबेस्टन में वो इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं. इतिहास में अब तक कोई भी भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन नहीं बना पाया है.

दूसरा रिकॉर्ड- एजबेस्टन में 1 हजार रन पूरे कर सकते हैं

रूट के पास एजबेस्टन के मैदान पर भी इतिहास रचने का मौका होगा. वो इस मैदान पर 1 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 80 रन दूर हैं. अगर उनके बल्ले से 80 रन निकलते वो एजबेस्टन के मैदान पर 1000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे. इस मैदान पर रूट अब तक 16 पारी में 920 रन बना चुके हैं. किसी मैदान पर इंग्लिश बैटर के जरिए ये सबसे ज्यादा रन हैं.

तीसरा रिकॉर्ड- WTC में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं (ENG vs IND 2nd Test)

दाएं हाथ के जो रूट पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. हो सकता है एक दो टेस्ट भी मैच उन्हें लग जाएंगे. ये खिलाड़ी फिलहाल WTC में 5624 रन बना चुका है. अब 376 रन बनाते ही वो 6 हजार का आंकड़ा छू लेंगे. इस आंकड़े तक अभी कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है. रूट पहले से ही WTC के टॉप रन स्कोरर हैं.

चौथा रिकॉर्ड- दूसरे टॉप टेस्ट रन स्कोरर बन सकते हैं

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मालमे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते हैं. पोंटिंग के नाम 13,378 रन हैं, जबकि रूट 13,87 रन बना चुके हैं. अब 291 रन बनाते ही वो नंबर 2 पर आ सकते हैं. रूट फिलहाल 5वें नंबर पर हैं. अगर उन्होंने 191 रन कर लिए तो वो राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और पोंटिंग को एक साथ पीछे छोड़ेंगे.

भारत के खिलाफ रूट का प्रदर्शन कैसा है?

जो रूट पहले ही भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ 31 टेसट् मैचों में 58.54 की औसत से 2555 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक और 12 फिफ्टी भी शामिल हैं.

जो रूट का टेस्ट क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

2012 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट का करियर अब तक शानदार है. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 154 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 13087 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं.