Shubman Gill: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक इतिहास रचा है. वो इंग्लैंड में बतौर कप्तान डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय बने हैं.
Shubman Gill: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गिल ने दोहरा शतक पूरा किया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 311 गेंदों पर खेली गई 200 रनों की इस पारी के दम पर शुभमन गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (179) को पीछे छोड़ दिया है. 1990 में अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड में 179 रन बना थे. अब गिल 180 रन बनाते ही उनसे आगे निकल गए थे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जो किसी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में डबल सेंचुरी ठोकी है. मतलब गिल की ये पारी बेहद खास है.
विराट कोहली का रिकॉर्ड भी टूटा
शुभमन गिल बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भी कोहली को पछाड़ा. कोहली ने इस मैदान पर 149 रन किए थे. अब गिल 200 रनों के साथ उनसे बहुत आगे निकल चुके हैं.
करियर का हाई स्कोर बनाया
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का हाई स्कोर बना दिया है. वो 200 रन बनाकर नाबाद हैं. गिल ने 311 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्कों के दम पर 200 का आंकड़ा पूरा किया. इससे पहले उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 147 रन था, जो इसी इंग्लैंड टूर के पहले ही मैच में आया था.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो आज खेल का दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. कप्तान गिल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया 471 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. गिल 200 और वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले टेस्ट में भी ठोका था शतक
इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल बढ़िया फॉर्म में हैं. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में गिल ने 147 रनों की पारी खेली थी. उस पारी में भी गिल बढ़िया रंग में दिखे थे और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी, लेकिन वो मैच भारत 5 विकेट से हार गया था. अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी गिल बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं. कप्तान बनने के बाद उनका बल्ला आग उगल रहा है.
कैसा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर?
शुभमन गिल ने आज से 5 साल पहले भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था. जिसके बाद से ही वो बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी हैं. पहले उन्होंने ओपनिंग की. फिर तीसरे नंबर पर खेले और विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बैक टू बैक टेस्ट में उन्होंने शतक जमाकर ये बता दिया कि गिल टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार हैं. भारत के लिए यह खिलाड़ी अब तक 34 टेस्ट मैचों में कुल 2163 रन बना चुका है. उनके बल्ले से 7 शतक और 7 फिफ्टी निकली हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H