ENG vs IND: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. दूसरा टेस्ट में बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होगा. आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है. 2 जुलाई यानी अब से कुछ घंटों के बाद एजबेस्टन में दोनों टीमें आमने- सामने होंगी. पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया कमबैक करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने के इरादे से मैदान में होगी. मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की पूरी संभावना है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे टेस्ट में 3 खिलाड़ी एंट्री मार सकते हैं.
सबसे पहले जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इनमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है, जिन्हें वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है. दूसरा नाम शार्दुल ठाकुर का है, जो पहले मैच में फ्लॉप रहे थे, उनकी छुट्टी हो सकती है. वहीं रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्हें भी बाहर किया जा सकता है.
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
1 – अगर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाता है तो अर्शदीप सिंह की एंट्री हो सकती है. वो दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप को अगर मौका नहीं मिला तो फिर आकाशदीप का नंबर लग सकता है.

2 – रवींद्र जडेजा की जगह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं, वो विकेट लेने के साथ बल्ले से भी जलवा दिखाने का माद्दा रखते हैं.

3 – पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना तय माना जा रहा है.

कोच ने दिए बदलाव के संकेत
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट बड़ा संकेत दे चुके हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 बदलावों के संकेत दिए हैं. जोशेट ने कहा था ‘बुमराह खेलने के लिए तैयार हैं. अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उसे खिलाना फायदेमंद होगा, तो हम आखिरी समय में ही यह फैसला लेंगे’. टेन डोशेट ने ये भी संकेत दिए थे कि टीम 2 स्पिनर्स के साथ भी उतर सकती है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 ऐसी हो सकती है
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर/ कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह/ आकाशदीप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H