ENG vs IND: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा चौथे दिन तक भारतीय टीम जीत के ट्रैक पर नजर आ रही थी, लेकिन पांचवें दिन इंग्लैंड ने शानदार बॉलिंग के दम पर मैच को अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही अब टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम जीती हुई बाजी कैसे हार गई, आखिर हार की 5 बड़ी वजह क्या रहीं….

टीम इंडिया की हार की 5 वजहें

  1. शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पिछले दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए. गिल का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

  1. ऋषभ पंत का दूसरी पारी में जल्दी आउट होना

स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीरीज में बढ़िया खेले हैं, लेकिन लॉर्ड्स की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी वो आउट हो गए, पंत ने दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन किए. वो पांचवें दिन पारी का आगाज करने आए थे, टीम इंडिया 193 रनों की पीछा करते हुए 58 रनों पर 4 बड़े विकेट खो चुकी थी, ऐसे में पंत से सबको उम्मीदें थीं, लेकिन उनका जादू नहीं चला, इस तरह का रन आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी चूक साबित हुई. पहली पारी में पंत ने 74 रन बनाए थे, दूसरी पारी में जल्दी आउट हुए, इससे टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ और इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का मौका मिला.

  1. 63 रन एक्स्ट्रा लुटा दिए, जो भारी पड़ गया

लॉर्ड्स टेस्ट में एक एक रन के लिए जंग हुई. इस मैच की दोनों पारियों में भारतीय गेंदबाजों ने 63 रन अतिरिक्त दे दिए, जो कि इंग्लैंड के मुकाबले दोगुने थे, जबकि भारतीय टीम को 22 रनों से हार मिली, इस तरह उसे ये गलती भारी पड़ी.

  1. चौथे दिन के आखिरी 1 घंटे में गवां दिए 4 विकेट

टीम इंडिया की हर की एक बड़ी वजह चौथे दिन के लास्ट एक घंटे में 4 विकेट खोना भी रही. पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बराबर ही 387 रन बनाए, लेकिन आखिरी 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए. इसमें कप्तान गिल का बड़ा विकेट भी शामिल था, इससे टीम को बड़ा नुकसान हुआ और इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का मौका मिला.

  1. केएल राहुल की गलती भी भारी पड़ी

केएल राहुल ने पहली पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ का कैच टपकाया था. इस जीवनदान के बाद जेमी स्मिथ ने 46 रन और जोड़ते हुए कुल 51 रनों की पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को 387 रनों तक पहुंचने में मदद की. राहुल की इस गलती ने टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

जडेजा ने दम लगाया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया

पांचवें दिन के खेल में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और मैच को रोमांचक बना दिया. 112 के स्कोर पर भारत का 8th विकेट गिरा था, इसके बाद जड्डू ने मोर्चा संभाला और टीम को 170 रन तक ले गए. उन्होंने 181 बाल पर नाबाद 61 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और टीम इंडिया हर गई.

मैच का लेखा जोखा

लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए, फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी 192 रन बनाए और 193 रनों का टारगेट दिया, जिसका पीछा करने में टीम इंडिया असफल रही, आखिरी दिन रविन्द्र जडेजा ने खूब दम लगाया, लेकिन वो दूसरे छोर पर खड़े रहे और पूरी टीम 170 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत 22 रनों से मुकाबला गवां दिया. या यूं कह लीजिए कि जीती हुई बाजी हार गई.