ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार बॉलर आकाशदीप ने लॉर्ड्स में एक कमाल की गेंद पर हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया है. विकेट लेने के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. ब्रूक को एक गलती भारी पड़ी गई और वो महज 23 रन बनाकर आउट हो गए.

ENG vs IND: इंग्लैंड टूर पर दूसरे टेस्ट में मौका पाने वाले आकाशदीप लगातार बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं. एजबेस्टन में इस खिलाड़ी ने 10 विकेट लेकर इंग्लैंड के कमर तोड़ दी थी. उस मैच में भारत को 136 रनों से बड़ी जीत मिली थी. अब लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट में भी अर्शदीप सिंह बढ़िया रंग में दिखे हैं. खेल के चौथे दिन उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बैटर हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिस गेंद पर ब्रूक आउट हुए वो मिडिल स्टंप उखाड़ ले गई. ब्रूक ने इस बॉल पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे. गेंद ने अपना काम किया और वो स्टंप में घुस गई.

इस तरह किया ब्रूक का शिकार

दरअसल, इंग्लैंड चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसने पहले 3 विकेट 50 रनों पर खो दिए हैं. दूसरी पारी में नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए ब्रूक ने तेजी से रन बटोरे. वो 19 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 23 रन बना चुके हैं. उन्होंने तेजी से रन बटोरने के लिए स्वीप शॉट खेला, लेकिन वो गेंद को पूरी तहह मिस कर गए और आकाशदीप की स्टंप टू स्टंप गेंद सीधा मिडिल स्टंप ले उड़ी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर लहो रहा है.

हताश-निराश होकर लौटे ब्रूक

22वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट होने के बाद हैरी ब्रूक निराश दिखे. उन्हें कहीं ना कहीं इस बात का अहसास हो गया था कि उनसे बड़ी गलती हो गई है. इधर विकेट मिलने क बाद कप्तान शुभमन गिल समेत तमाम खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. दूसरी पारी में आकाशदीप का यह पहला विकेट है, पहली इनिंग में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वो दूसरी पारी में अपने विकेट की संख्या और बढ़ाना चाहेंगे.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में 387 रन किए थे. फिर भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बना दिए. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग कर रहा है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 34 ओवरों में 125 रनों पर 4 विकेट गिरा लिए हैं. इंग्लैंड के पास 125 रनों की लीड हो चुकी है. जो रूट 31 जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं. यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H