England vs India, Jamie Smith: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ ने कमाल किया है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में एक हजार टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. वो इस वक्त 53 बॉल पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं.

England vs India, Jamie Smith: इन दिनों लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है. दूसरे दिन बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड के फ्यूचर स्टार जेमी स्मिथ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का लोहा एक बार फिर मनवाया है. इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने केवल 21 पारियों में ही 1,000 टेस्ट रन पूरे करके क्विंटन डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर के रूप में संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है, क्योंकि इस सूची में उनके आगे-पीछे जिन नामों का जिक्र होता है, वो सभी दिग्गजों की फेहरिस्त में आते हैं. इस लिस्ट में दिनेश चांदीमल, जॉनी बेयरस्टो, कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स और जेफ डुजॉन जैसे दिग्गज शामिल हैं.

सबसे कम पारियों में 1 हजार रन बनाने वाले विकेटकीपर बैटर

21- क्विंटन डी कॉक/ जेमी स्मिथ
22- दिनेश चांदीमल/ जॉनी बेयरस्टो
23- कुमार संगकारा/ एबी डिविलियर्स
24- जेफ डुजॉन

सबसे कम गेंदों में 1 हजार टेस्ट रन, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जेमी स्मिथ ने सबसे कम गेंदों पर 1 हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं. उन्होंने 1303 गेंदों पर यह आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया है. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सरफराज अहमद को पछाड़ा, जिन्होंने 1311 बॉल पर 1 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट, निरोशन डिकवेला और डी कॉक जैसे दिग्गजों का नाम भी है.

1303-जेमी स्मिथ
1311-सरफराज अहमद
1330-एडम गिलक्रिस्ट
1367-निरोशन डिकवेला
1375- क्विंटन डी कॉक

कौन हैं जेमी स्मिथ?

दाएं हाथ के क्रिकेटर जेमी स्मिथ, इंग्लैंड के लिए उभरते सितारे के रूप में देखे जा रहे हैं. महज कुछ महीनों में उन्होंने ना सिर्फ घरेलू सर्किट में बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी गहरी छाप छोड़ी है. जेमी की बल्लेबाजी में एक खास बात है वो तकनीक में क्लासिक अप्रोच रखते हैं, लेकिन स्ट्राइक रोटेशन और गियर बदलने की क्षमता में पूरी तरह आधुनिक हैं. वो परिस्थिति के हिसाब से अपनी बैटिंग स्टाइल को ढाल सकते हैं.

विकेटकीपिंग में भी बढ़िया दिख रहे जेमी स्मिथ

विकेटकीपिंग में भी स्मिथ काफी तेज़ और चुस्त हैं. स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ उनकी मूवमेंट और कैचिंग तकनीक बेहतरीन मानी जाती है. वो मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं और मैच को कंट्रोल में रखते हैं. यह खासियत उन्हें सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक लीडर की कैटेगरी में भी ला देती है.

क्यों बन सकते हैं इंग्लैंड के भविष्य?

बेन फोक्स और जोस बटलर जैसे विकेटकीपरों के युग में भी जेमी स्मिथ जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वह इंग्लैंड के लिए अच्छा संकेत है. स्मिथ ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और 1 हजार रन पूरे कर चुके हैं. उनके बल्ले से 2 शतक, 5 फिफ्टी निकली हैं. ये खिलाड़ी 58.64 के औसत से रन बना रहा है.