ENG vs IND 4th Test: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. ऐसे में प्लेइंग 11 चुनने पर कप्तान गिल को अब माथापच्ची करनी पड़ेगी.
ENG vs IND 4th Test: दो दिन बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलना है. यह 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा, लेकिन इसके पहले ही टीम को एक नहीं बल्कि 2 बड़े झटके लग चुके हैं. इसलिए स्क्वाड में अचानक बदलाव भी करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है, ऐसे में खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह भी चोट के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ‘ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश स्वदेश लौटेंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.
क्यों चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे अर्शदीप?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं. उन्हें नेट्स पर बॉलिंग करते वक्त साईं सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में अर्शदीप को चोट लग गई थी, टांके भी लगे हैं, इसलिए वो भी बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
अर्शदीप सिंह को बाएं अंगूठे में लगी है चोट
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि ‘अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में ट्रेनिंग सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.
टीम में आए अंशुल कंबोज
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को अर्शदीप की चोट के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. चौथे टेस्ट में वो डेब्यू भी कर सकते हैं.
मैनचेस्टर पहुंच चुकी हैं दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथा टेस्ट खेलने के लिए रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गईं थीं. इससे पहले दोनों देशों ने बेकनहम में ही प्रैक्टिस की थी. सीरीज का तीसरा मैच लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 22 रनों से बाजी मारी थी. इससे पहले भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीता था. पहला टेस्ट इंग्लैंड के नाम था. इस तरह इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं. चौथा टेस्ट अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो यह सीरीज 2-2 से बराबर होगी, अगर हार जाती है तो फिर इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की नई टीम ऐसी है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H