ENG vs IND 4th Test: टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टूर पर गए एक खिलाड़ी के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. पहले तीन मैचों में उसे प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. अब जब उसकी बार आई तो वो मैच से ही बाहर हो गया है.
ENG vs IND 4th Test: इन दिनों टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टूर पर है. पहले 3 मुकाबलों के बाद सीरीज में वो 2-1 से पिछड़ चुकी है. इस टूर के लिए एक स्टार खिलाड़ी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. पहले 3 मैचों तक वो बेंच पर रहा. कप्तान गिल ने प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया. अब बारी चौथे टेस्ट की है, लेकिन इससे पहले उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. ये खिलाड़ी चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर हो गया है. ऐसा तब हुआ जब उसके डेब्यू की पूरी तैयारी थी.
चोटों से जूझ रही टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो चुका था, इसके लिए वो नेट्स में पसीना भी बहा रहा था, लेकिन मैच से पहले चोट लगने से अब उसके डेूब्यू का इंतजार बढ़ गया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने टी20 और वनडे में जलवा दिखाया है और वो टेस्ट में डेब्यू के लिए तैयार थे. 9 वनडे में उनके नाम 14 जबकि 63 टी10 मैचों में 99 विकेट हैं. 26 साल के अर्शदीप ने 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू किया था.
अर्शदीप सिंह को क्या हुआ है? (ENG vs IND 4th Test)
अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ही चोटिल हो गए हैं. उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए बाएं अंगूठे में चोट आई है. वो इस वक्त बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनकी जगह अंशुल कंबोज को टीम में लाया गया है. अर्शदीप सिंह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.
अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में मिला है मौका
ये पहली बार था जब अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में चुना गया था. फैंस को उम्मीद थी कि वो इस बॉलर का जादू देख पाएंगे. पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ टीम इंडिया उतरी थी. इसलिए उनकी जगह नहीं बनी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में जब बुमराह को आराम दिया गया तो सबको लगा कि अर्शदीप डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन उनके ऊपर आकाशदीप को तरहीज दी गई है, जिन्होंने एजबेस्टन में आकर 10 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.
जब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ तो सभी को एक बार फिर लगा कि शायद इस मैच में अर्शदीप डेब्यू कर सकते हैं, क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा पहले दो मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि कृष्णा की जगह बुमराह ने वापसी की थी.
एन वक्त पर किस्मत ने दिया धोखा (ENG vs IND 4th Test)
चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह का डेब्यू लगभग तय था. क्योंकि वर्कलोड मैनेज करने के लिए आकाशदीप को रेस्ट दिए जाने की खबर थी. इसे किस्मत ही खराब कहेंगे कि मैच से 2 दिन पहले ही अर्शदीप सिंह को नेट प्रैक्टिस में चोट लग गई. अगर वो चोटिल नहीं होते तो कप्तान गिल ने उनका डेब्यू कराने का मन बना लिया था. इस तरह अब अर्शदीप सिंह को इंतजार करना पड़ेगा.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कम्बोज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें