IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन गंभीर चोट लग गई थी। पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और अब उन्हें 6 हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी गई है, जिससे वह सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इस बीच खबर है कि उनकी जगह टीम में कप्तान गिल के एक खास दोस्त एंट्री तय मानी जा रही है। हालांकि, प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं है।
कौन है कप्तान गिल का वो खास दोस्त ?
टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और ईशान किशन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों की दोस्ती भारतीय टीम में डेब्यू से पहले ही भारत-A, भारत-B और भारत-C टीमों के दौरों के दौरान परवान चढ़ी। विदेशी दौरे हो या घरेलू टूर्नामेंट, किशन और गिल एक-दूसरे की कंपनी खूब पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी दोस्ती के किस्से अक्सर वायरल होते रहते हैं। पार्टी हो या प्रैक्टिस, दोनों साथ-साथ नजर आते हैं।

टीम में वापसी की दहलीज़ पर ईशान, लेकिन प्लेइंग 11 से दूर
बता दें कि 27 वर्षीय ईशान किशन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब करीब दो साल बाद उन्हें फिर से टीम इंडिया में बुलाने की पूरी संभावना है। लेकिन ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें सिर्फ टीम में शामिल किया जा सकता है, प्लेइंग 11 में उनकी जगह लगभग नामुमकिन है।

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल पहले ही टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने सीमित मौके में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी जुरेल पर ज्यादा नजर आ रहा है। ऐसे में किशन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी
ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया पहले से ही कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, और आकाशदीप भी फिटनेस कारणों से मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हैं। ऐसे में टीम को बैकअप खिलाड़ियों की जरूरत है और ईशान किशन इसी योजना का हिस्सा बन सकते हैं।
ऋषभ पंत का सीरीज में शानदार प्रदर्शन
पंत की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में अब तक गजब की बल्लेबाज़ी की है। वह सीरीज में शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। पंत ने इस दौरे में 4 मैचों की 7 पारियों में 462 रन, औसत 66.00 रन बनाए है, जिनमें 2 शतक शामिल है।
गौरतलब है कि ईशान किशन को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है, लेकिन प्लेइंग 11 में उनका खेलना मुश्किल है। कप्तान गिल के करीबी होने के बावजूद अंतिम फैसले में टीम की जरूरत और प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा। किशन को मौका मिलेगा या नहीं, यह चयन समिति और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है, लेकिन इतना तय है कि दोस्ती यहां दरकिनार होगी और फॉर्म-फिटनेस को देखकर ही प्लेइंग 11 के लिए तवज्जो दी जाएगी।