ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट खास है. यह सीरीज की दिशा और दशा दोनों तय करेगा. इस मुकाबले के टॉस होते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच आज यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. मतलब टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी है. टॉस हारते ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो मेंस इंटरनेशल मैचों में लगातार 13 टेस्ट हारने वाली पहली टीम बन गई है. उसने वेस्टइंडीज का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं ये पहला मौका है जब टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पिछले 14 टॉस लगातार हारी है. एक तरह से यह एक बड़ा दर्द है, जिसे भुलाना आसान नहीं होगा. फैंस को भी इस आंकड़े पर यकीन नहीं हो रहा है.

वेस्टइंडीज ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12 टॉस हारे थे. अब टीम इंडिया ने लगातार 13 टॉस हारकर 26 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

31 जनवरी 2025 से अब तक 13 टॉस हार चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम 31 जनवरी 2025 से 10 जुलाई 2025 तक लगातार 13 टॉस गंवा चुकी है. मतलब इस बीच उसे एक भी टॉस में जीत नहीं मिली. पिछले 4 टेस्ट मैचों में कप्तान गिल ने कप्तानी की और वो एक भी टॉस नहीं जीत सके. टॉस के मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब चल रही है, क्योंकि इससे पहले रोहित शर्मा भी लगातार टॉस हार रहे थे.

नंबर 3 पर है इंग्लैंड टीम

मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. उसने 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक लगातार 11 मैचों में टॉस हारा था.

टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ उतरी है

5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ मैदान में उतरी है. पहले तीनों मैचों में फ्लॉप रहे करुण नायर को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी हुई है. नीतीश रेड्डी और आकाशदीप की चोट के चलते नहीं खेले. नीतीश की जगह शार्दुल आए हैं, जबकि आकाशदीप की जगह अंशुल कंबोज का डेब्यू कराया गया है.

मैनचेस्टर टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत कीप्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.