Who is Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में एक नया सितारा टीम इंडिया की सफेद जर्सी में नजर आया. नाम है अंशुल कंबोज. जैसे ही 24 साल के इस गेंदबाज को पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से टेस्ट कैप मिली, वैसे ही पूरा क्रिकेट जगत इस नाम को गूगल करने लगा. आए जानते हैं अंशुल के बारे में वो बातें, जो शायद आपको मालूम ना हों.

Who is Anshul Kamboj: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट कई मायनों में खास है. यह सीरीज का दिशा और दशा तय करेगा, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ उतरी है. एक नए खिलाड़ी का डेब्यू भी कराया गया है, जिसके नाम से फैंस शायद उतना परिचित नहीं हैं, जितना होना चाहिए. इसकी एक वजह ये भी है कि इस खिलाड़ी ने अचानक टीम में एंट्री मारी और डेब्यू भी कर लिया है. हम बात कर रहे हैं अंशुल कंबोज की है, जो हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आकाशदीप सिंह को रेस्ट दिए जाने के बाद अंशुल कंबोज की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है. अंशुल के बारे में कुछ ऐसी बाते हैं, जिन्हें आपको जानना जरूरी हैं.

किसे आइडल मानते हैं अंशुल कंबोज?

अंशुल कंबोज का क्रिकेटिंग सफर हरियाणा के करनाल की गलियों से शुरू होकर अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड तक पहुंच चुका है. 6 दिसंबर 2000 को जन्मे इस तेज गेंदबाज को उनके शानदार नियंत्रण और एक ही लाइन-लेंथ पर लगातार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. फैंस उन्हें हरियाणा का ‘मैक्ग्रा’ भी कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आदर्श ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ही हैं. एक इंटरव्यू में खुद अंशुल ने कहा था कि वो मैक्ग्रा के जैसी ही बॉलिंग करना चाहते हैं. उनके जैसा बनना चाहते हैं.

क्या है अंशुल कंबोज की खासियत?

अंशुल कंबोज की हाइट 6 फीट 2 इंच है. जब गेंद डालते हैं तो स्विंग के साथ-साथ उन्हें ऊंचाई का फायदा भी मिलता है. सटकी लाइन लेंथ के दम पर व बल्लेबाजों को छकाते हैं. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 2022 में कदम रखा था. सबसे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दम दिखाया और 10 मैचों में 17 विकेट चटका डाले. इसके बाद उनकी आईपीएल में एंट्री हुई. साल 2024 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा.

अश्विन भी कर चुके हैं तारीफ

आईपीएल 2025 में वो चेन्नई सुपर किंग्स में गए और धोनी के अंडर काफी कुछ सीखा.कंबोज ने खुद माना कि धोनी के साथ काम करने से उनकी सोच बदली और अब वो हर बल्लेबाज के लिए एक प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं. पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस गेंदबाज की तुलना जहीर खान और जसप्रीत बुमराह से की है. अश्विन का मानना है कि ये खिलाड़ी पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरता है. यही खासियत उन्हें बुमराह-जहीर जैसा बनाती है. अश्विन कहते हं कि अंशुल जैसे गेंदबाज सिर्फ गेंद नहीं फेंकते वो हर गेंद के पीछे एक रणनीति लेकर आते हैं.

एक पारी में निकाले थे 10 विकेट

अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे दशकों तक याद रखा जाएगा. केरल के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रचा था. वो अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले वो सिर्फ दूसरे भारतीय बने, लेकिन पहले तेज गेंदबाज थे. इस कारनामे के बाद उनकी चर्चा चारों तरफ हुई थी.

घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त हैं आंकड़े

ये पहली बार है जब अंशुल को टीम इंडिया में मौका मिला है. डेब्यू में वो कुछ बड़ा करना चाहेंगे. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर चुके अंशुल के नाम 24 मैचों में 79 विकेट दर्ज हैं. लिस्ट ए में 40 जबकि टी20 में 34 शिकार किए हैं. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में पहले भी खेल चुका है. वो इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 5 विकेट मिले थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H