ENG vs IND 5th Test: ओवल में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और निर्णायक मुकाबले में तीसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
भारत की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा आकाशदीप ने 66, रवींद्र जडेजा ने 53 और वाशिंगटन सुंदर ने 52 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी
इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा गस एटकिंसन को 3 और जेमी ओवरटन को 2 सफलताएं मिलीं।
तीसरे दिन का खेल
शनिवार को भारत ने दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी और आकाशदीप के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। आकाशदीप 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल (11), करुण नायर (17) और ध्रुव जुरेल (34) ने छोटे-छोटे योगदान दिए। निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंदों में तेज़तर्रार 52 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया। मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद रहे।
मैच की स्थिति
भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के सामने अब 374 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है।
सीरीज का समीकरण
गौरतलब है कि इंग्लैंड पहले ही 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीतता है या मैच ड्रा होता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं अगर भारत यह मैच जीतने में सफल रहता है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H