ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब आखिरी मुकाम पर पहुंच चुकी है. सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. एक ओर जहां इंग्लैंड 2-1 की बढ़त के साथ ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए बैठा है, वहीं भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का आखिरी मौका है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.
आखिरी मुकाबले में सबसे बड़ी चिंता टीम इंडिया की बैकबोन माने जाने वाले दो स्टार खिलाड़ियों को लेकर है ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत अब ओवल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. चोट के कारण मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो पूरे दौरे में अपनी लय से जूझते दिखे, अब पांचवें टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें भी क्लियरेंस नहीं दिया है.
बुमराह-पंत नहीं खेलेंगे!
प्लेइंग 11 में बदलाव संभव हैं. ऋषभ पंत के बाहर होने से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को दी जा सकती है, या फिर उनकी जगह रिप्लेसमेंट बनकर आए एन जगदीसन डेब्यू कर सकते हैं. उनके पास ओवल में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका रहेगा. वहीं बुमराह के बाहर होने से तेज गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव तय है. आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. या फिर बाएं हाथ के स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं.
कुलदीप आए तो कौन होगा बाहर?
इस सीरीज के पहले 4 मैचों से बेंच पर बैठे कुलदीप यादव को भी मौका मिलने की चर्चा है. वो 5वें टेस्ट से पहले नेट्स में खूब पसीना बहाते दिखे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप से काफी देर तक की. अगर कुलदीप आते हैं तो फिर प्लेइंग 11 से शार्दुल को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से कमाल किया हुआ है.
आकाशदीप आए तो कौन जाएगा बाहर?
वहीं चोट के चलते चौथे टेस्ट में रेस्ट करने वाले आकाशदीप की वापसी हो सकती है. मान लीजिए अगर आकाश दीप आते हैं, तो फिर पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को बाहर बैठना पड़ सकता है, हालांकि इसकी संभावना कम लग रही है.
आखिरी टेस्ट क्यों होगा रोमांचक?
इंग्लैंड में 4 मैचों के बाद टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 2-1 से पीछे है. चौथा मैच ड्रॉ हुआ था. इसलिए आखिरी मैच रोमांचक हो गया है. टीम इंडिया के पास जहां सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा, वहीं इंग्लैंड ये मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, फिर दूसरे में भारत को जीत मिली थी. इसके बाद तीसरे में इंग्लिश टीम ने फिर बाजी मारी और चौथा रद्द हुआ. अब देखना होगा कि आखिरी मुकाबला किसके पाले में जाता है.
इंग्लैंड बनाम भारत 5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल ( कप्तान), ध्रुव जुरैल/एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H