ENG vs IND: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में जो किया वो एक नया इतिहास बन गया है. कप्तान बनने के बाद गिल ने बल्ले से रनों की बारिश की और भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल ने ये साबित कर दिया कि अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए पोस्टर बॉय हैं. ये खिलाड़ी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लगभग हर मैच में रनों की बारिश करता आया है. अब आखिरी मुकाबले में भी गिल ने क्रीज पर उतरकर इतिहास रच दिया. उन्होंने बल्ले से ऐसा कमाल कर दिया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. गिल ने सालों पुराने क्रिकेट इतिहास को बदल दिया है. ओवल में चल रहे 5वें टेस्ट की पहली पारी में गिल ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स और भारत के दिग्गज बैटर रहे सुनील गावस्कर के महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

59 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभम गिल अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बने हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स का महारिकॉर्ड तोड़ दिया. सोबर्स ने आज से 59 साल पहले 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में कप्तान के तौर पर 722 रन बनाए थे. अब गिल ने यह रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है.

दिग्गज गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए हर मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. इस मामले में प्रिंस ने दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 732 रन किए थे. इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (भारतीय कप्तान)

733* – शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025
732- सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79
655- विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2016/17
610- विराट कोहली vs श्रीलंका, 2017/18
593- विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2018

11 रन बनाते ही गिल ने रचा इतिहास

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे ओवल टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले शुभमन गिल को गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड चकनाचूर करने के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए, जबकि गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से वो सिर्फ 11 रन दूर थे. जैसे ही उन्होंने ओवल में 11 रनों का आंकड़ा पार किया तो दोनों दिग्गज पीछे छूट गए.

गिल हैं सीरीज के टॉप रन स्कोरर

शुभमन गिल ने इस इंग्लैंड सीरीज में एक दोहरा शतक, 4 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. उनकी बल्लेबाजी में वो ठहराव और क्लास दिखा, जिसकी मिसालें दी जाती हैं. तेज गेंदबाजी से लेकर स्विंग और स्पिन तक, गिल ने हर चुनौती का आत्मविश्वास से सामना किया. वो सीरीज के टॉप रन स्कोरर भी हैं. 733 रन सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है. यह शुभमन गिल की परिपक्वता, धैर्य और लीडरशिप का सबूत है. जो साबित करता है कि अब भारतीय क्रिकेट में गिल का युग शुरू हो चुका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H