ENG vs IND Oval pitch controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई तीखी बहस पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का पहला बयान आया है. गिल ने मुझे नहीं पता कि इतना हंगामा किस बात का था.
ENG vs IND Oval pitch controversy: इन दिनों इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच चरम पर है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है. इस अहम मैच से पहले पिच को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. सोमवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई थी. अब इस मसले पर टीम के कप्तान शुभमन गिल का भी बयान सामने आ गया है, जो पूरे विवाद को लेकर हैरानी जता रहे हैं.
30 जुलाई 2025 को मैच से ठीक एक दिन पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और की सवालों के जवाब दिए. गिल ने पिच विवाद को लेकर कहा ‘मुझे नहीं पता कि कल असल में क्या हुआ और क्यूरेटर ने ऐसा क्यों किया. हमने चार टेस्ट मैच खेले और किसी ने हमें कभी नहीं रोका. सभी ने इतना क्रिकेट खेला है और हर टीम के कोच और कप्तान पिच को देखने जाते हैं, मुझे नहीं समझ आ रहा कि इस बार इतना बवाल क्यों हो रहा है.’
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोई भी मैच से पहले दोनों टीमों के कोच और कप्तान पिच का मुआयना करते हैं. 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यही करने गया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब ओवल के हेड पिच क्यूरेटर फोर्टिस ली ने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को पिच से ढाई मीटर दूर रहने का निर्देश दिया, जिस पर गंभीर ने तीखा ऐतराज जताया. ये मामला इतना बढ़ा कि बीच-बचाव की नौबत आ गई. इसके उलटसोशल मीडिया पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की पिच पर प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें सामने आईं, जबकि भारतीय टीम को पिच के आसपास भी जाने की इजाजत नहीं दी गई.जिससे भेदभाव का मुद्दा गरमा गया है.
करो या मरो का मैच
अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया अभी 2-1 से पीछे है. चौथा मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद यह सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ खड़ी हुई है. अगर आखिरी सीरीज टीम इंडिया जीत लेती है तो वह सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करेगी, लेकिन अगर हार गई तो 3-1 से हार मिलेगी. वहीं अगर ये मैच ड्रॉ हुआ तो फिर भी इंग्लैंड यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी. यही वजह है कि गिल सेना के लिए यह मुकाबले करो या मरो वाला है. सरल शब्दों में कहें तो सीरीज को ड्रॉ करवाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में ओवल टेस्ट जीतना होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H