Who is Harsh Dubey: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले. इसके लिए खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खूब मेहनत करते हैं. ये मेहतन बेकार नहीं जीता. इस मेहनत का फल मिलता है. इस बात का उदाहर हैं हर्ष दुबे, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में मौका मिला है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…

Who is Harsh Dubey: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले 2 अनौपचारिक मैच होंगे. इन दो चार दिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया ए का ऐलान कर दिया गया है. टीम में जहां करुण नायर ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई तो वहीं एक युवा खिलाड़ी को भी मौका मिला है. ये कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले हर्ष दुबे हैं, जो अब इंग्लैंड में जलवा दिखाते नजर आएंगे. ये पहली बार है जब उन्हें नेशनल टीम से बुलावा आया है.

जब हर्ष दुबे इंडिया ए के लिए सलेक्ट हुए तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस कॉल-अप की उम्मीद नहीं थी. पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ, इसे समझने में थोड़ा समय लगा.’

हर्ष दुबे ने आगे बताया कि ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना एक शानदार एहसास है. 2019 में अंडर-19 टीम के लिए आखिरी बार खेलने के बाद मुझे अब एक और मौका मिलेगा और मैं इसके लिए उत्साहित हूं.’

भारत ए दौरे में कैंटरबरी और नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले यह दो मैच हर्ष के लिए बेहद अहम होंगे. इसके बाद वो बेकेनहैम में भारत की सीनियर टीम के खिलाफ भी मैच में शामिल हैं. यह सीरीज इस युवा की किस्मत चमका सकती है. हर्ष ज्यादा से ज्यादा इस मौके को भुनाने की कोशिश में रहेंगे. आइए अब जानते हैं आखिर हर्ष कौन हैं और कैसे उनके लिए टीम इंडिया से बुलावा आया है…..

कौन हैं हर्ष दुबे?

हर्ष बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. 22 साल का यह लड़का अपनी जादुई बॉलिंग के लिए पहचाना जाता है. महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अपने तीसरे ही सीजन में उन्होंने कमाल किया और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद वो इंडिया ए में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हर्ष ने क्या किया था?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन हर्ष दुबे के लिए बहुत बढ़िया रहा. इस खिलाड़ी ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने विदर्भ के लिए 69 शिकार किए. टीम ने खिताब जीता. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया था. हर्ष ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 शिकार किए हैं.

आईपीएल 2025 में किस टीम के साथ हैं?

हर्ष आईपीएल 2025 में काव्या मारन की टीम SRH का हिस्सा हैं. बीच सीजन उन्हें टीम में जगह मिली है. हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है. उन्हें अबी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लिस्ट ए क्रिकेट में 34.66 की औसत से उन्होंने 21 विकटे और टी20 में 6.78 की इकॉनमी रेट से 16 मैच में 9 शिकार किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H