ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के छह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

ENG vs IND: क्रिकेट में एक कहावत खब चलती है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. ये लाइनें एक बार फिर सच साबित हुई हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 148 सालों में कभी नहीं हुआ था. भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले 84 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे, इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी हुई. यहां तक सब ठीक था, लेकिन जैसे ही ब्रूक आउट हुए तो इंग्लैंड बिखर गई. उसने अपने आखिरी 5 विकेट महज 22 रन के भीतर खो दिए. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. इसके साथ ही इंग्लिश टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ऐसा पहली बार हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए भी 6 बल्लेबाजों को डक पर गंवाया. यानी उसके 6 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए हों. यह अनचाहा रिकॉर्ड है, जिसने एजबेस्टन टेस्ट को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है.

इंग्लैंड की पहली पारी में यह 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

  • बेन डकेट
  • ओली पोप
  • बेन स्टोक्स
  • ब्रायडन कार्स
  • जोश टंग
  • शोएब बशीर

सिराज ने लिए 6 विकेट

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में दाएं हाथ के पेसर मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 70 रन देकर 6 शिकार किए. सिराज ने बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर का शून्य रन पर ही वापस भेजा. इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स टेस्ट इतिहास के 10000वें डक बने हैं.

मैच का हाल (ENG vs IND)

एजबेस्टन टेस्ट में पहले 3 दिन गजब ड्रामा चला. पहले 2 दिन भारत के नाम थे, लेकिन तीसरे दिन इंग्लैंड ने दमदार कमबैक किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने वापसी जरूर की. टीम इंडिया ने 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन बना सकी. इसमें भी जैमी स्मिथ और ब्रूक के 303 रनों की साझेदारी है.

जीत पर टीम इंडिया की नजर (ENG vs IND)

तीसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. मतलब भारत के पास 244 रनों की लीड है. अब टीम इंडिया चौथे दिन तेज रफ्तार से रन बटोरकर इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देना चाहेगी. पहला मैच हार चुकी गिल सेना के बाद दूसरा टेस्ट जीतने का बढ़िया मौका है. फिलहाल भारत के लिए केएल राहुल 28 जबकि करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.