India Squad For England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज जून के आखिर से होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया में चुने जाने वाले 15 संभावित खिलाड़ियों के बारे में जानिए…
India Squad For England Tour: आईपीएल 2025 के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां कुल 5 टेस्ट होंगे. इस बड़ी सीरीज की तैयारियां जोरों पर हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम बदली नजर आएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद सलेक्टर्स के सामने उनकी भरपाई करने वाले खिलाड़ियों को चुनने की चुनौती रहेगी. इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल के कप्तान बन सकते हैं.
अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार, बीसीसीआई की चयन समिति 23 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन कर सकती है. इस दिन टीम की तस्वीर साफ होगी. इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर सीनियर टीम में जगह मिल सकती है.
ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल का नाम लगभग तय है. रोहित शर्मा की भरपाई के लिए बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को चयनकर्ता मौका दे सकते हैं. यह खिलाड़ी आईपीएल में जीटी के लिए 500 से ज्यादा रन बना चुका है और गजब फॉर्म में भी है. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया रन बनाने वाले सुदर्शन ने इंग्लैंड की काउंटी में भी रन बनाए हैं.
मिडिल ऑर्डर
इंग्लैंड दौरे पर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल नंबर 4 पर नजर आ सकते हैं. विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को चुना जा सकता है. ऋषभ पंत को उप-कप्तानी मिलने की भी संभावना है. श्रेयस अय्यर का नाम भी मिडिल ऑर्डर के लिए सामने आया था, लेकिन बाद में कहा गया कि चयनकर्ता उन्हें टी20 और वनडे में देखना चाहते हैं.
ऑलराउंडर्स में किसे मिलेगा मौका?
इंग्लैंड दौरे पर बतौर स्पिन ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है, जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स के तौर पर शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी को ले जाया जा सकता है.
तेज गेंदबजी यूनिट में किसे मिलेगा मौका?
तेज गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड में भारतीय टीम में 5 बॉलर नजर आ सकते हैं, क्योंकि वहां बॉलर्स को मदद मिलती है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिलना तय माना जा रहा है.
इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
- शुभमन गिल (कप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- साई सुदर्शन
- केएल राहुल
- ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
- शार्दुल ठाकुर
- नीतीश कुमार रेड्डी
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- वॉशिंगटन सुंदर
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- हर्षित राणा
- मोहम्मद शमी
- प्रसिद्ध कृष्णा
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल (India vs England Schedule)
- पहला टेस्ट मैच, 20 जून, हेडिंग्ले
- दूसरा टेस्ट मैच, 2 जुलाई, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट मैच, 10 जुलाई, लंदन
- चौथा टेस्ट मैच, 23 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट मैच, 31 जुलाई, लंदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें