ENG vs IND, Karun Nair: इंग्लैंड टूर पर एक खिलाड़ी बड़ी उम्मीदों के साथ आया था. उसे जितनी खुद से उम्मीदें थीं, उतनी है फैंस और सेलेक्टर्स को उससे. लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ. दोनों साइड की उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप हुआ. वो एक भी ऐसी बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसने टीम इंडिया को मैच जिताया या हारने से बचाया हो. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी.

इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड में है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच द ओवल में चल रहा है. आखिरी दिन इंग्लैं डको 35 रन बनाने हैं और उसके हाथ में 4 विकेट हैं. मतलब वो जीत के बेहद करीब है. अब कोई चमत्कार ही भारत को यह मुकाबला दिला सकता है. ये सीरीज जहां कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रही तो वहीं एक खिलाड़ी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. ये कोई और नहीं बल्कि 8 साल बाद कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर हैं. जो इस टूर पर पूरी तरह फ्लॉप रहे.

जिस उम्मीद के साथ चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया था, करुण उस पर खरे नहीं उतर सके. अब कहा जा रहा है कि उन्हें दूसरा मौका मिलना मुश्किल है. 33 साल के हो चुके करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के ही खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था. उस पारी के बाद उन्हें भविष्य का सितारा माना जाने लगा, लेकिन लगातार असफलताओं की वजह से टीम से बाहर हो गए. अब जब 8 साल बाद दोबारा इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला, लेकिन इस बार भी करुण खुद को साबित नहीं कर पाए.

4 टेस्ट मैचों में बनाए सिर्फ 205 रन (ENG vs IND, Karun Nair)

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले, जिसमें 8 पारियों में महज 205 रन ही बना सके. उनका औसत 25.62 रहा, जो एक अनुभवी बल्लेबाज के लिहाज से बेहद कमजोर आंकड़ा है. ओवल टेस्ट की पहली पारी में जरूर उन्होंने 57 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बाकी सभी पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा. बार-बार उन्होंने कप्तान गिल और फैंस को निराश किया.

अब तक करुण नायर का करियर

करुण नायर ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 579 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक शतक (जो तिहरा शतक था) और एक अर्धशतक शामिल है. 15 पारियों में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले और 46 रन बनाए. उनका अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन इस बार की नाकामी ने उनकी स्थिति और भी मुश्किल बना दी है.

क्या करियर का अंत नजदीक है?

करुण नायर का करियर एक बार फिर उसी मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, जहां से उन्होंने वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार असफल प्रदर्शन और बाकी बल्लेबाजों की दमदार मौजूदगी को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि करुण नायर का टेस्ट करियर अब लगभग खत्म हो चुका है.मौजूदा टेस्ट सीरीज को ही देखें, तो युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने नायर को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि जब टीम के दूसरे सदस्य लगातार रन बना रहे हों, ऐसे में करुण नायर जैसा खिलाड़ी जब बार-बार चूक जाए, तो आगे मौके मिलना आसान नहीं होता. यही वजह है कि उनका करियर खत्म माना जा रहा है. भविष्य में चयनकर्ता उन्हें दोबारा मौका दें, इसकी संभावना बेहद कम लगती है.