ENG vs IND Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक चार खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. जिनमें से दो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और दो अन्य की वापसी पर संशय बना हुआ है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

ENG vs IND Test Series: इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए कप्तान गिल के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं. टेस्ट सीरीज में गिल सेना पहले से ही 1-2 से पीछे है. कप्तान गिल के सामने सबसे बड़ी और पहले चुनौती चौथा टेस्ट जीतने की है, जिसके पहले दिन स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ये बड़ा झटका है, क्योंकि पंत सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा र बनाने वाले बैटर थे. पंत को मिलाकर टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. 2 तो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

बैक टू बैक खिलाड़ियों के चोटिल होने से कप्तान गिल की टेंशन बढ़ चुकी है, क्योंकि 4 खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना सीरीज जीतने के सपने को किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

  1. ऋषभ पंत का चोटिल होना सबसे बड़ा झटका

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए गिर पड़े, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह चोट उन्हें बाकी सीरीज से बाहर कर देगी. स्कैन के बाद पुष्टि हुई कि उनकी पैर की उंगली में फ्रैक्चर है और उन्हें कम से कम छह हफ्ते का आराम करना होगा. पंत इस सीरीज में टीम के उपकप्तान भी थे, ऐसे में उनका बाहर होना केवल विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि टीम की रणनीति पर भी असर डालेगा. अब ईशान किशन को उनके कवर के रूप में टीम से जोड़ा जा रहा है.

  1. नितीश कुमार रेड्डी, ऑलराउंडर की कमी खलेगी

ऋषभ पंत से पहले स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रेड्डी ने पहले दो टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी मौजूदगी दिखाई थी, लेकिन उनके बाहर होने से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में वह एक उपयोगी विकल्प साबित हो सकते थे, लेकिन अब वो मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हैं और आखिरी मुकाबले में भी उनकी वापसी तय नहीं लग रही.

  1. अर्शदीप और आकाशदीप ने बढ़ाई टेंशन

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को भी चोटों ने मैदान से बाहर कर दिया. आकाश दीप को कमर में अकड़न है, जबकि अर्शदीप सिंह को नेट सेशन के दौरान उंगली में गंभीर चोट लग गई, जिससे उन्हें टांके लगाने पड़े और वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए. आकाशदीप आखिरी मैच में वापसी कर पाएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

कप्तान शुभमन गिल के लिए मुश्किल वक्त

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज अब मैदान से ज़्यादा मेडिकल रूम में लड़ी जा रही है. शुभमन गिल के लिए ये कप्तानी का कठिन टेस्ट है, क्योंकि अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें नए चेहरों के साथ मजबूत विपक्षी टीम को चुनौती देनी है. भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच चुका है. अब देखना होगा कि चोटों से परेशान होने के बाद भी टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H