IND vs ENG Test Series: शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. अब सीधे वो सीनियर टीम में एंट्री मार सकते हैं.

IND vs ENG Test Series: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां 5 टेस्ट होंगे. इस बड़ी सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई है. 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सलेक्शन पर लगातार अपडेट आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय सेलेक्शन कमिटी जल्द ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी. खबर है कि इस सीरीज में वो स्टार ऑलराउंडर भी दिख सकता है, जो 2 साल से टीम इंडिया से बाहर है.

ये कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ने 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

शार्दुल ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान देने में माहिर हैं. उनके चयन से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई बढ़ेगी. 2021 के इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उनके अनुभव से टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में फायदा मिल सकता है.

इंग्लैंड दौरे पर टीम का ऐलान जल्द

भारतीय चयन समिति जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करेगी. रोहित शर्मा और आर अश्विन संन्यास ले चुके हैं इसलिए टीम में बदलाव दिखेगा. टीम को इस दौरे पर नए कप्तान की तलाश है, शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं. विराट कोहली संन्यास लेने का मन बना चुके हैं, ऐसे में उनसे सलेक्शन पर भी सबकी नजर रहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 23 या 24 मई को हो सकता है.

शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर (IND vs ENG Test Series)

  • डेब्यू- 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ.
  • मैच- 11 टेस्ट.
  • विकेट- 31 (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 8/108).
  • रन- 331 (सर्वश्रेष्ठ स्कोर, 67 रन).
  • आखिरी टेस्ट- दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ.

इंग्लैंड में कैसा है शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड?

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में अब तक 4 मैच खेले और 8 पारियों में 37.10 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/22 का रहा है. बल्ले से 7 पारियों में 24.17 की औसत से 173 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है. अब एक बार फिर यह खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आ सकता है.

आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे (IND vs ENG Test Series)

शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्‍ड रहे थे. उन्‍हें लखनऊ सुपरजायंट्स में मोहसिन खान के विकल्‍प के रूप में जगह मिली तो ठाकुर ने शुरूआती दो मैचों में कुल 6 विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया. इस सीजन एलएसजी के लिए उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट निकाले हैं. अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है.