Ravindra Jadeja: टीम इंडिया को अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जिसमें भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अहम भूमिका में होंगे. वो बतौर सीनियर खिलाड़ी वहां जा सकते हैं. इस दौरे से पले जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त चर्चा में हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कहा जा रहा है कि जडेजा भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. इन खबरों के बीच जडेजा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 400 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर कब्जा बरकरार रखा और इतिहास रच दिया. IC इस नई रैंकिंग में जैसे ही जडेजा का नाम नंबर 1 पर आया तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जडेजा ने वो कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था.
जडेजा ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है वो ICC की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 बने रहने का है. जडेजा सबसे ज्यादा दिन तक नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार रहे.
1152 दिनों से जलवा बरकरार
जडेजा ने मार्च 2022 में टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था, तब से उन्हें कोई हिला नहीं पाया. जडेजा 1152 दिनों से इस पोजीशन पर कायम हैं. वे फिलहाल 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं, जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 327 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
टॉप 5 ऑलराउंडर में और कौन-कौन?
आईसीसी की तरफ से जारी कई गई नई टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में मेहदी हसन ने मार्को यानसन को पीछे किया है. मार्को यानसन अब दूसरे से एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके 294 रेटिंग पॉइंट हैं. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं, जबकि पांचवे पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम है.
टेस्ट करियर और अन्य उपलब्धियां
अगर रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाए और 323 विकेट हासिल किए हैं. वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भी उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर जगह बनाई है. खास बात ये है कि रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. अक्षर पटेल 220 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 12वें स्थान पर हैं. जडेजा टी 20 से संन्यास ले चुके हैं. वो सिर्फ वनडे और टेस्ट में नजर आते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H