ENG vs IRE T20I: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आयरलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम घोषित की है. इस दौरे पर ज्यादातर युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. टीम की कमान भी 21 साल के स्टार को सौंपी गई है.
ENG vs IRE T20I: सभी टीमें टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में जुटी हैं. इस बड़े इवेंट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को चौंका दिया है. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक 21 साल के खिलाड़ी को कप्तान बना दिया गया है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी के लिए डेब्यू किया था. ये खिलाड़ी विराट कोहली के साथ मैदान पर बैटिंग करते नजर आया था और अब वो इंग्लैंड टीम को लीड करेगा. ये कोई और नहीं बल्कि जैकब बेथेल हैं, जिनकी उम्र अभी महज 21 साल है. अब जब वो 17 सितंबर मैदान पर उतरकर 137 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
टूटेगा 137 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 17 सितंबर से शुरू होगी, जो 21 सितंबर तक चलेगी. पहले मैच में जब बेथेल मैदान पर उतरेंगे तो इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. इस मामले में वो मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने आज से 137 साल पहले यानी 1889 में एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उस वक्त मोंटी की उम्र 23 साल थी.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट
आयरलैंड टूर पर इंग्लैंड ने ऑल फॉर्मेट खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है. इस टूर पर हैरी ब्रूक नहीं होंगे, जो सफेद गेंद में इंग्लिश टीम के रेगुलर कप्तान हैं. यही वजह है कि जैकब बेथेल इस दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे. ये पहला मौका है जब उन्हें कप्तानी मिली है. देखना होगा कि वो बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.
सेलेक्टर ल्यूक राइट ने क्या कहा?
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मार्कस ट्रेस्कोथिक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. इस टूर को लेकर टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, ‘जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए अपने नेतृत्व गुणों से प्रभावित किया है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज उन्हें इंटरनेशनल मंच पर अपने कौशल को और निखारने का मौका प्रदान करेगी.‘
कैसा है जैकब बेथेल का क्रिकेट करियर?
जैकब बेथेल अभी युवा प्लेयर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. अपने छोटे से करियर में इस बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 40.14 के औसत से कुल 281 रन किए. जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 154.39 का है. बेथेल ने 4 टेस्ट और 12 वनडे मैच भी खेले.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें