Nikolaas Davin Retired Out: नामीबिया के युवा बल्लेबाज निकोलस डेविन ने अपने नाम एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड कर लिया है. अब वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रिटार्यड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जब इस खिलाड़ी से टीम को चौके-छक्के लगाने की उम्मीद थी तब पूरी कोशिश के बाद भी डेविन का बल्ला नहीं चला.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में एक तरफ जहां रोमांचक का तड़का लगा हुआ है तो वहीं एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जो इस टूर्नामेंट के पिछले 17 सालों में कभी नही हुआ था. इस सीजन का 34वां मैच ग्लैंड और नामीबिया के बीच हुआ. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत से ज्यादा चर्चा नामीबिया के ओपनर निकोलस डेविन की है, जो तेजी से रन नहीं बना पाए और आखिर में उन्हें टीम ने वापस बुला लिया.

दरअसल,इंग्लैंड और नामीबिया के बीच यह मैच बारिश के चलते 10-10 ओवर्स का खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए था, जवाब में नामीबिया की टीम 10 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी. इंग्लिश टीम ने DLS मैथड के चलते 41 रन से जीत हासिल की.

क्यों चर्चा में निकोलस डेविन

इस मुकाबले में निकोलस डेविन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. 26 साल का ये खिलाड़ी अपने करियर का चौथा ही टी20 मैच खेल रहा था. उसे सिर्फ 10 ओवरों में 123 रनों का पीछा करना था, लेकिन शुरुआत में उनका बल्ला खामोश रहा. टीम को चौके-छक्कों की दरकार थी, लेकिन वो डॉट बॉल खेलते जा रहे थे.

टीम ने आखिरकार वापस बुला लिया था

निकोलस डेविन16 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. आखिरकार टीम ने उन्हें छठे ओवर के अंत में वापस बुला लिया. फिर उनकी जगह डेविड वीजे आए, जिन्होंने 12 गेंद में 27 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके, क्योंकि ओवर खत्म हो चुके थे.

निकोलस डेविन के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में निकोलस डेविन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम को रन नहीं बना पाने के चलते टीम ने वापस बुला लिया है, इसके लिए उसके विकेट की कुर्बानी दे दी. अब ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. निकोलस डेविन अभी 26 साल के हैं. 36 टी20 में वो 27 की औसत से 919 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 फिफ्टी भी शामिल हैं.

आखिर क्या है रिटायर्ड आउट नियम ?

ये नियम बताया है कि क्रिकेट में जब कोई बैटर पूरी तरह फिट है और वो टीम या फिर अपनी मर्जी से वापस ड्रेसिंग रून लौट आए. ऐसी कंडीशन में रिटायर होने वाला बल्लेबाद दूसरी बार बैटिंग करने नहीं जा सकता, जबकि तक की विरोधी टीम कप्तान इसकी इजाजत ना दे. रिटायर्ड आउट की घटना टी20 लीग में पहले भी देखी जा चुकी है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल और वर्ल्ड कप के इतिहास में निकोलस डेविन रिटायर्ड आउट होने वाले केवल चौथे खिलाड़ी हैं.