Joe Root Record: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों वाले रिकॉर्ड के पीछे तेजी से भाग रहे जो रूट ने एक बड़ा कमाल किया है. वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों से आगे निकल चुके हैं.
Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट इस वक्त चर्चा में हैं. वजह बेहद खास है. दाएं हाथ के इस स्टार बैटर ने वनडे में नया इतिहास रचा है. 7 सिंतबर को साउथ अफ्रीका के बीच हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 98 गेंदों पर 100 रन किए और इस शतक के साथ विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी. इंग्लैंड ने इस मैच में 5 विकेट खोकर 414 रन किए और फिर अफ्रीका को सिर्फ 72 रनों पर समेटकर 342 रनों से जीत हासिल की. इस जीत में रूट की सेंचुरी का अहम रोल रहा. इस पारी के दम पर उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 342 रनों के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. यह वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साबित हुई. इस मुकाबले में जो रूट ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा और खास उपलब्धि अपने नाम की. रूट ने अपना 19वां वनडे शतक सिर्फ 172वीं पारी में पूरा किया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (194 पारी), क्रिस गेल (189 पारी) और रोहित शर्मा (181 पारी) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वह अब वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
सबसे तेज 19 वनडे शतक (पारियों के हिसाब से)
- 102 पारी- बाबर आज़म
- 104 पारी- हाशिम अमला
- 124 पारी- विराट कोहली
- 139 पारी- डेविड वॉर्नर
- 171 पारी- एबी डिविलियर्स
- 172 पारी- जो रूट
इन दिग्गजों से आगे निकले जो रूट
वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में रूट के बाद रोहित शर्मा, क्रिस गेल, रॉस टेलर, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के नाम हैं रूट अपनी क्लासिक तकनीक और बेहतरीन कंसिस्टेंसी के लिए जाने जाते हैं. हर फॉर्मेट में उनके बल्ले से निकलने वाली पारियां गवाही देती हैं कि क्यों उन्हें मौजूदा दौर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है. एक बार फिर रूट ने इस कीर्तिमान के साथ ये साबित भी कर दिया है.
- 181 पारी- रोहित शर्मा
- 189 पारी- क्रिस गेल
- 190 पारी- रॉस टेलर
- 194 पारी- सचिन तेंदुलकर
- 197 पारी – सौरव गांगुली
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे एक्टिव खिलाड़ी हैं जो रूट
रूट के 19वें शतक की खास बात ये भी रही कि यह शतक उनके इंटरनेशनल करियर का 58वां शतक रहा. एक्टिव खिलाड़ियों में वह अब विराट कोहली (82 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 49 सेंचुरी हैं. चौथे पर केन विलियमसन हैं, जो अब तक 48 सेंचुरी मार चुके हैं. 5वां नंबर स्टीव स्मिथ का है, जिन्होंने 48 शतक जमाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें