Milan Rathnayake: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट में मिलन रत्नायके ने कमाल कर दिया. ये श्रीलंका के तेज गेंदबाज हैं, जिनका यह डेब्यू मैच है. अपने डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने बल्ले से तबाही मचाई और 72 रनों की बेहद जरूरी पारी खेलकर सुर्खियां बटोर लीं. श्रीलंका के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए मिलन ने पहले तो क्रीज पर वक्त बिताया फिर रन बनाना शुरू किए. उन्होंने 135 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोके. इस पारी के दम पर मिलन रत्नायके ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. अब वो 9वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
दरअसल, इन दिनों श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. जहां वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में चल रहा है, जिसमें टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला करने वाली श्रीलंका टीम पहली पारी में 236 रन बना सकी. टीम ने 6 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लंच तक टीम का स्कोर 80/5 था. इसके बाद कप्तान डी सिल्वा और मिलन ने पारी को संभाला.
श्रीलंका के कप्तान डी सिल्वा ने 74 और मिलन रत्नायके ने 72 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 का आंकड़ा पार करा दिया. एक वक्त लग रहा था कि टीम मुश्किल से 200 रनों तक भी नहीं पहुंचेगी, लेकिन 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे गेंदबाज मिलन रत्नायके ने बल्ले से तबाही मचाई और 72 रनों की उम्दा पारी से सभी का दिल जीत लिया. श्रीलंका की 236 रनों की पारी के जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप तक बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं.
कौन हैं मिलन रत्नायके (Milan Rathnayake)
मिलन रत्नायके बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जिनकी उम्र 28 साल है. वे दाएं हाथ से राइड आर्म फास्ट गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी. ये उनके करियर का पहला ही टेस्ट मैच है. क्रिकेट फैंस इस नाम से अभी अनजान हैं. अपने पहले ही मैच में 72 रनों की पारी खेलकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं.
टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बैटिंग बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर
72 – मिलन रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2024
71 – बलविंदर सिंह संधू (भारत) बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध), 1983
59 – मोंडे ज़ोंडेकी (साउथ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2003
56* – विल्फ फर्ग्यूसन (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1948
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक