ENG vs WI ODI Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में वेस्टइंडीज से लोहा लेने के लिए तैयार है. कुल तीन वनडे मैच होंगे. पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 सामने आ गई है.

ENG vs WI ODI Series: इन दिनों जहां भारत में आईपीएल 2025 की धूम है वहीं इंग्लैंड में वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इस सीरीज से इंग्लैंड क्रिकेट में हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होने जा रही है. वो इस सीरीज में टीम के कप्तान बनाए गए हैं. जोस बटलर के रिजाइन के बाद उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद हैरी ब्रूक को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. अगर बात प्लेइंग 11 की करें तो इस मैच में नया ओपनर भी दिखेगा.

रूट की वापसी, बदल गया ओपनर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में जेमी स्मिथ को बेन डकेट के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में रखा है. जेमी स्मिथ ने फिल सॉल्ट को रिप्लेस किया है. फिल सॉल्ट को उनके खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप किया गया था, वहीं जो रूट की टीम में वापसी हुई है. वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

 बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, शाकिब महमूद और आदिल रशीद.

ENG vs WI ODI सीरीज के मैच कब-कब होंगे?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज सीरीज का पहला मैच 29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच 1 जून और 3 जून को होंगे. यह सीरीज वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी के लिए अहम होंगे. देखना होगा कि वेस्टइंडीज की टीम इग्लैंड की सरजमीं पर कैसा प्रदर्शन करती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H