वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. ग्रामीणों ने शराब बेचने का आरोप लगाकर एसआई और आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर सगाई वाले घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस घर में पुलिसकर्मी गए थे, वहां लड़की की सगाई चल रही थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिसकर्मियों की हरकत के चलते रस्म पूरी किए बगैर लड़के वाले लौट गए. इस मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्लीबंद का है.

शिकायत करने थाने पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक कोटा क्षेत्र के ग्राम बिल्लीबंद निवासी सुरेश लहरे की बेटी की रविवार को सगाई थी. तखतपुर क्षेत्र से वर पक्ष के लोग सगाई के लिए गांव पहुंचे थे. रात में करीब 8.30 बजे दोनों पक्ष रस्म अदायगी करने वाले थे, तभी कोटा थाने में तैनात एसआई सिदार दो आरक्षकों के साथ सुरेश लहरे के घर पहुंचे. इस दौरान घर में अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप लगाते हुए तलाशी लेने लगे.

पुलिस अफसरों ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की हरकतों को देखकर घर वालों ने विरोध किया, तब एसआई और आरक्षकों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. पुलिस के इस रवैए से नाराज ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस बल बुलाया गया. इधर जिस युवती की सगाई होने वाली थी उसने बताया कि वह पुलिसवालों का मोबाइल से वीडियो बना रही थी, इसे देखकर पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल लूट लिया और उसका बाल पकड़कर बदसलूकी करने लगे. इसके बाद सगाई करने पहुंचे लड़के के परिजन लौट गए.

ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की है. इस मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने कहा, शराब बेचने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. इस दौरान विवाद हुआ है. पूर्व में भी इन लोगों के खिलाफ महुआ शराब के कई सारे रिकाॅर्ड हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की है, इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं.