Madhubani News: बिहार के मधुबनी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. जयनगर से आनंद विहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई है. दरअसल जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन की बोगी से अलग हो गया. बोगी अलग होने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर निकल गया था. हालांकि गनीमत की बात ये रही की हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

45 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

घटना खजौली के पास ठाहर गांव में हुई बताई जा रही है. घटना के कारण 45 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही. इससे ट्रेन एक घंटे के लिए देर हो गई. यात्रियों के मुताबिक खजौली से ट्रेन खुलने के बाद जब ट्रेन ठाहर गांव के करीब पहुंची तब ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया. इसको देखकर यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, आवाज सुनकर ट्रेन के ड्राइवर का ध्यान इस ओर गया.

ड्राइवर का ध्यान जब तक इस पर पड़ा तब तक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था. बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी. तब ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर इंजन को रोका और इंजन पीछे लाकर बोगी से जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

अचानक प्रेशर हो गया जीरो

घटना को लेकर ट्रेन के गार्ड बीके सिंह ने बताया कि, गाड़ी के चलते-चलते अचानक प्रेशर जीरो हो गया था. पता किया तो लोको पायलट ने कहा कि, इंजन अलग हो गया है. इसके बाद हमने तुरंत मौके पर आकर देखा. इससे संबंधित जो भी कार्रवाई है, वो हम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ऐसा पहली बार हुआ है कि…’, तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, फ्री बिजली के बाद कर दिया एक और बड़ा ऐलान