बिलासपुर। बिलासपुर में तार बाहर के पास मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर बिजली पोल से टकरा गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, ट्रेक बदलते समय मालगाड़ी का इंजन दूसरी ओर आ गया, और बिजली के पोल से टकरा गया. गनीमत रही कि हादसे से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है मामले की रेलवे जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी.