लुधियाना। पंजाब में आज एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। श्री आनंदपुर साहिब से नंगल जा रही कोयले से भरी एक किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का इंजन गांव महरौली के पास फेल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही विभाग में हुई हड़कंप मच गया।
जैसे ही मालगाड़ी के चालक ने श्री आनंदपुर साहिब के स्टेशन मास्टर से संपर्क स्थापित किया, स्टेशन मास्टर ने तुरंत फाटकों पर तैनात अगमपुर और महरौली के कर्मचारियों को फाटक बंद करने के लिए कहा, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
इस हादसे के कारण आनंदपुर साहिब से नंगल और नंगल से अंबाला जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। हालात को देखते हुए गांव अगमपुर के रेलवे गेटकीपरों ने फाटक बंद कर दिया। उस समय वहां हंगामा हो गया कि एक इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया है और उसके डिब्बे तेजी से आनंदपुर साहिब की ओर आ रहे थे।

कई रेलवे कर्मचारी डिब्बों का इंतजार कर रहे थे और बैटरियां चार्ज करके अपनी ड्यूटी ठीक से निभा रहे थे। उन्होंने तुरंत फाटक के आसपास खड़े ड्राइवरों को संयम बरतने के लिए कहा। कोयले से लदी यह ट्रेन एनएफएल फैक्ट्री जा रही थी, जिसका इंजन फेल हो गया था और वह वापस लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का आखिरी गार्ड कोच वापस लौट आया और मालगाड़ी के सभी डिब्बों को धीरे-धीरे आनंदपुर साहिब की ओर लौटने में करीब आधा घंटा लग गया। फिलहाल इस मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन आनंदपुर साहिब बस स्टैंड के सामने खड़ा है और इसके पीछे करीब एक किलोमीटर दूर कोयले से लदी ट्रेन के डिब्बे हैं और एक मालगाड़ी वीर आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।
- ‘भाजपाइयों को देखते ही लोग कहते हैं…वो देखो-वो देखो ‘महाझूठा’ जा रहा’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा तंज
- महानदी विवाद की सुनवाई सितंबर तक स्थगित, मुख्यमंत्रियों ने सौहार्दपूर्ण समाधान पर पत्रों का आदान-प्रदान किया
- ‘देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा है’, SSC छात्रों के आंदोलन पर केजरीवाल पर केंद्र सरकार का हमला, बोले- मोदी सरकार ने एक बार दिखाई अपनी तानाशाही
- धर्मांतरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा – छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है धर्मांतरण, अंतिम लड़ाई जारी
- छत्तीसगढ़ में राजस्व व्यवस्था पर टकराव: तहसीलदारों की हड़ताल के बीच भू-अभिलेख संघ ने की मध्यप्रदेश की तर्ज पर संवर्ग समायोजन की मांग