लुधियाना। पंजाब में आज एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। श्री आनंदपुर साहिब से नंगल जा रही कोयले से भरी एक किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का इंजन गांव महरौली के पास फेल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही विभाग में हुई हड़कंप मच गया।
जैसे ही मालगाड़ी के चालक ने श्री आनंदपुर साहिब के स्टेशन मास्टर से संपर्क स्थापित किया, स्टेशन मास्टर ने तुरंत फाटकों पर तैनात अगमपुर और महरौली के कर्मचारियों को फाटक बंद करने के लिए कहा, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
इस हादसे के कारण आनंदपुर साहिब से नंगल और नंगल से अंबाला जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। हालात को देखते हुए गांव अगमपुर के रेलवे गेटकीपरों ने फाटक बंद कर दिया। उस समय वहां हंगामा हो गया कि एक इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया है और उसके डिब्बे तेजी से आनंदपुर साहिब की ओर आ रहे थे।

कई रेलवे कर्मचारी डिब्बों का इंतजार कर रहे थे और बैटरियां चार्ज करके अपनी ड्यूटी ठीक से निभा रहे थे। उन्होंने तुरंत फाटक के आसपास खड़े ड्राइवरों को संयम बरतने के लिए कहा। कोयले से लदी यह ट्रेन एनएफएल फैक्ट्री जा रही थी, जिसका इंजन फेल हो गया था और वह वापस लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का आखिरी गार्ड कोच वापस लौट आया और मालगाड़ी के सभी डिब्बों को धीरे-धीरे आनंदपुर साहिब की ओर लौटने में करीब आधा घंटा लग गया। फिलहाल इस मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन आनंदपुर साहिब बस स्टैंड के सामने खड़ा है और इसके पीछे करीब एक किलोमीटर दूर कोयले से लदी ट्रेन के डिब्बे हैं और एक मालगाड़ी वीर आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।
- शारदीय नवरात्रि विशेष: माता को भोग लगाने के लिए बनाएं सूजी-मावा का हलवा, प्रसन्न होंगी माता रानी
- ‘आपके प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है…’ अजय राय ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- काशी मेरा परिवार… हस्तक्षेप करें
- Sharadiya Navratri 2025: नवरात्रि व्रत के दौरान न करें भूल से भी ये गलतियां, तो गैस-एसिडिटी नहीं करेगी परेशान…
- ‘नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए विरोध प्रदर्शनों में एक पैटर्न है’, बता रहे प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल
- CG News : जनपद CEO को हटाने की मांग पर अड़े पंचायत सचिव-सरपंच, दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई का आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी