शुभम जायसवाल, राजगढ़। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सारंगपुर जनपद पंचायत के इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी इंजीनियर ने सीसी रोड निर्माण के भुगतान के एवज में 67 हजार की कमीशन की मांग की थी। सरपंचों की शिकायत पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी इंजीनियर को ट्रैप कर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सरपंच ने बताया कि इंजीनियर ने उनकी नाक में दम कर रखा था। हर एक काम के मूल्यांकन के लिए रुपये की मांग की जाती थी। मजबूरी में कई सरपंच आरोपी इंजीनियर को हजारों रुपये दे चुके थे, लेकिन दिनों दिन इंजीनियर के हौसले बढ़ते जा रहे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल में की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त का छापा: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, इस काम के एवज में मांगे थे रुपए
छिंदवाड़ा में भी लोकायुक्त की कार्रवाई
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज ही लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा में भी तहसील परिसर में 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर पटवारी पीड़ित से जमीन की पावती बनवाने के एवज में 10 हजार की डिमांड की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक