गुरुग्राम . डीएलएफ फेज-2 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ओवरटेक करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर पर तारों की फेंसिंग के बीच फंसने से उसके शरीर के 2 टुकड़े हो गए. बाइक भी कई हिस्सों में बिखर गया.
बताया गया कि हादसे के वक्त बाइक काफी स्पीड में थी. पुलिस ने परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया. परिवार की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई. रेसिंग क्लब का स्टीकर भी बाइक पर लगा था.
पुलिस के मुताबिक, इंजीनियर की पहचान जयपुर निवासी 27 वर्षीय रितुज बेनीवाल के रूप में हुई. उन्होंने IIT कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. रितुज गुरुग्राम की एक कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी में कार्यरत था. वह सुशांत लोक फेज-3 में दोस्त शानतम शर्मा के साथ किराये के फ्लैट में रहता था. रितुज 27 मार्च को जयपुर में अपना जन्मदिन मानकर गुरुवार को गुरुग्राम लौटा था. उसका रोका भी हो चुका था.
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान थे. शव दो हिस्सों में बंट चुका था. इसके साथ ही करीब 17 लाख रुपये कीमत की कावासाकी निंजा बाइक के भी कई टुकड़े हो गए थे. मौके की जांच में सामने आया कि सेक्टर-56 की ओर से बाइक सवार आ रहा था और यहां साइबर हब के पास आकर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गया.