वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। रतनपुर के खूंटाघाट बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की डूबकर मौत हो गई. युवक बीते दिन (बुधवार) अपने दोस्तों के साथ बांध में घूमने गया था, जहां नहाने के दौरान वह लापता हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है.


जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विशाल मानकर है. वह कोरबा जिले के सुभाषनगर दीपका में रहता था और मूल रूप से मध्यप्रदेश के बालाघाट का निवासी था. विशाल दीपका स्थित रेजिटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. बुधवार दोपहर वह अपने 5 दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम पिकनिक मनाने पहुंचा था.
खाना खाने के बाद सभी दोस्त डेम में नहाने उतरे. नहाने के बाद पांच लोग बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं लौटा. दोस्तों ने खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अंधेरा होने के कारण बुधवार रात खोज अभियान रोकना पड़ा. गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों ने तलाशी शुरू की और कुछ घंटों बाद शव बरामद कर लिया.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विशाल ने अपने पिता को फोन कर 15 अगस्त की छुट्टी में घर आने की बात कही थी. परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक खबर मिल गई. घटना से परिवार सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है. फिलहाल इस मामले में रतनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें