टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद पर तिहाड़ जेल(Tihad Jail) में कथित हमला होने का आरोप लगाया गया है। सांसद का दावा है कि जेल में किन्नरों के एक गुट ने उन पर घातक हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, सांसद को मामूली चोटें आईं। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले में जेल प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है।
इंजीनियर रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना पर चिंता और आक्रोश जताया है। पार्टी ने कहा कि सांसद ने अपने वकील जावेद हूब्बी से मुलाकात के दौरान हमले की बात बताई। वकील के अनुसार रशीद ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के नए तरीके अपना रहा है। इस दौरान जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद किया गया और उन्हें हमले के लिए उकसाया गया। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
ट्रंप के ‘दोस्ती’ वाले बयान पर PM मोदी का रिएक्शन, भारत-अमेरिका रिश्तों को बताया सकारात्मक
रशीद के वकील जावेद हूब्बी ने बताया कि हमले के दौरान रशीद बाल-बाल बच गए। आरोप है कि किन्नरों के एक समूह ने उन्हें धक्का दिया और एक गेट उनके ऊपर फेंका। वकील के मुताबिक, यह एक चमत्कारिक बचाव था; अगर यह हमला सीधे तौर पर लगता तो जानलेवा साबित हो सकता था। इंजीनियर रशीद ने आरोप लगाया कि इससे पहले कश्मीरी कैदियों अयूब पठान, बिलाल मीर और अमीर गोजरी पर भी किन्नरों ने हमला किया था। उनका कहना है कि ये किन्नर एचआईवी पॉजिटिव हैं और जानबूझकर उन्हें कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है। आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना पर गहरी चिंता और आक्रोश जताया है। बारामूला के सांसद रशीद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना पर गहरी चिंता और आक्रोश जताया है। बारामूला के सांसद रशीद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन को बारामूला सीट पर 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। हाल ही में रशीद को मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए कस्टडी पेरोल पर भेजा गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक