जयपुर. राजस्थान के अलवर में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया है। करोड़ों रुपए के घटिया पाइप खरीदी मामले में अधिशासी इंजीनियर धर्मेंद यादव को निलंबित कर दिया गया है। अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने अलवर में जल जीवन मिशन की पेयजल परियोजनाओं में घटिया पाइप बिछाने का मामला उठाया था। सांसद ने पाइपों की जांच के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री पीयूष गोयल और ईडी को घटिया पाइप बिछाने के घोटाले की जांच के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद यह पहली कार्रवाई हुई है।
सामने आई मिली भगत
अलवर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजनाओं में घटिया पाइप बिछाने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को एनसीआर अलवर प्रथम में तैनात रहे अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र यादव को निलम्बित कर दिया। शिकायतों की जांच विभाग के वित्तीय सलाहकार से करवाई गई। जांच में सामने आया कि यादव ने पाइप निर्माता फर्मों से मिलीभगत कर 1 करोड़ 27 लाख रुपए के घटिया पाइप खरीदे और भुगतान किया।
आदेश जारी किया
घटिया गुणवत्ता के पंप सेट भी खरीदे और फर्मों को 45 लाख 53 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान भी कर दिया। विभाग के उप सचिव गोपाल सिंह ने अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र यादव को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।