प्रदीप कुमार, गोपालगंज. जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया ढाला स्थित एक किराए के मकान में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया गांव निवासी मंटू सिंह के 21 बेटा सुंदरम कुमार के रूप में हुई है।

पंखे से झूलता मिला छात्र का शव

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक सुंदरम कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद वर्ष 2022 में गोपालगंज स्थिति सिपाया के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में नामांकन लिया था। आज सोमवार को जब सुंदरम के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो बगल के कमरे में रह रहे सहपाठियों को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विशंभरपुर थाना कि पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। सुंदरम का शव पंखे से झूलता मिला।

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से छात्र का मोबाइल और कुछ अन्य सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

पढ़ने में मेधावी था सुंदरम

कुलसचिव सौरव प्रियदर्शी ने बताया कि, सुंदरम पढ़ाई में मेधावी और अनुशासित छात्र था। वह सिपाया ढाला पर स्थित एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है। इस दुखद घटना से महाविद्यालय परिसर में शोक की लहर है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सिवान में 2 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा