हरियाणा- बॉलीवुड फिल्मों में छात्रों को बिन बुलाए शादी समारोह में खाना खाते देखा होगा. या फिर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को शादी समारोह में देखा होगा. और पकड़े जाने पर संस्थान का नाम खराब होता है. इसी तरह की एक दिलचस्प खबर हरियाणा के कुरूक्षेत्र से आई है. कुरुक्षेत्र के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (एनआईटी) के छात्रों के लिए निर्देश जारी किया है कि वे बिना बुलाए किसी शादी या पार्टी में ना जाएं. बाकायदा हॉस्टल के चीफ वॉर्डन के नाम से एक सर्कुलर जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि छात्रों को ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बालक हॉस्टल के चीफ वॉर्डन के नाम से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि शिकायत मिली है कि कई छात्र बिना निमंत्रण के शहर की शादियों और पार्टियों में जा रहे हैं. इस तरह की गतिविधी पूरी तरह से अनैतिक है. सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें. अगर कोई छात्र संस्थान के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यर सर्कुलर 16 मार्च को जारी किया गया है. सर्कुलर के बारे में संस्थान के कुछ छात्रों ने बताया कि यह सर्कुलर पूरी तरह से सही है और कैंपस में कई नोटिस बोर्ड्स पर भी चिपकाया गया है. वहीं एनआईटी कुरूक्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी पीसी तिवारी ने कहा कि इस नोटिस के बारे में अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है. कैंपस में होली की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है.